वेकोलि में शून्य दुर्घटना लक्ष्य प्राप्ति का लिया संकल्प

0
1508

45वीं त्रिपक्षीय सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न

नागपुर : वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) मुख्यालय की “45वीं त्रिपक्षीय सुरक्षा समिति” की बैठक आज मंगलवार को खान सुरक्षा पश्चिमी क्षेत्र के उप महानिदेशक आर. सुब्रमनियन, नागपुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई. इसमें कम्पनी की खदानों में शून्य दुर्घटना लक्ष्य प्राप्ति का संकल्प लिया गया.

बैठक में, कर्मियों एवं संसाधनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर बल दिया गया. कार्यक्रम के दौरान, सितम्बर माह में एकाटेरिन्बर्ग (रूस) में आयोजित 11वें अंतर्राष्ट्रीय खान बचाव प्रतियोगिता में कोल इंडिया लिमिटेड का प्रतिनिधित्व करने वाली वेकोलि की टीम के सदस्यों का सत्कार कर उन्हें प्रोत्साहित किया गया.

वेकोलि के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक राजीव रंजन मिश्र ने अपने सम्बोधन में आश्वस्त किया कि त्रिपक्षीय सुरक्षा समिति के सदस्यों द्वारा दिए गए सुझावों को यथाशीघ्र क्रियान्वित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कर्मियों की सुरक्षा सदैव हमारी प्राथमिकता में सर्वोपरि है.

बैठक में वेकोलि के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मिश्र, निदेशक (वित्त) एस. एम. चौधरी, निदेशक (तकनीकी) टी.एन. झा, खान सुरक्षा निदेशक अंचल -1 डी.के. साहू, अंचल -2 एम.सी. जायसवाल, सी. पलनिमलै, बी. बेहरा, एस. जी. भैसारे, मुख्य महाप्रबन्धक आर.सी. सनोडिया, सी.जे. जोसेफ सीआईएल सेफ़्टी बोर्ड सदस्य, पी. के. सिंह, एन.आर. सारतकर, सुनील मोहितकर, श्रीनाथ सिंह, जितेन्द्र सिंह मल्ल, ए.के. सिंह, कमलेश द्विवेदी, कैलाश निरापुरे , महंगी यादव (सभी द्विपक्षीय सुरक्षा समिति सदस्य, वेकोलि) महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं संरक्षण) ए.के. सिंह एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे.

स्वागत भाषण ए.के. सिंह ने तथा धन्यवाद ज्ञापन आर.के. मिश्रा, महाप्रबंधक वणी क्षेत्र ने किया. बैठक के प्रारंभ में शहीद कर्मियों की स्मृति में मौन रखा गया और सुरक्षा शपथ दिलाई गई. इसके पूर्व कम्पनी की द्विपक्षीय सुरक्षा समिति की भी बैठक संपन्न हुई.

NO COMMENTS