बिजली तार के स्पर्शाघात से पांच गौएं मृत

0
1633

पी.वी. टेक्सटाइल मिल्स की बिजली टूटा तार पास के चारागाह में गिरा था

समुद्रपुर (वर्धा) : नागपुर-चंद्रपुर मार्ग पर जाम स्थित चौरस्ते के समीप एक चारागाह में ज़िंदा विद्युत तार के स्पर्श से एक साथ पांच गायों की मौके पर ही मौत हो गई. यह ज़िंदा विद्युत तार पास के पी.वी. टेक्सटाइल मिल्स का था, जो तेज हवा के कारण टूट कर चारागाह में गिरा हुआ था.

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतिदिन की तरह चरवाहा अपनी गायों को लेकर उस चारागाह में चराने के लिए ले गया था. खेत में घास चार रही गाएं अपराह्न 11 बजे के करीब खेत में गिरे उस विद्युत् प्रवाहित हो रहे तार की चपेट में आ गईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

इस हादसे में मृत गौएँ चरवाहा भीमराव गावंडे समेत पशुपालक कैलाश बकले और अशोक बावने की थीं. पशुपालकों को 80-90 हजार रुपए का नुकसान हुआ है. इस हादसे की सूचना विद्युत विभाग के महावितरण अधिकारियों को और समुद्रपुर पुलिस को दी गई. पुलिस और महावितरण के अधिकारयों ने मौके का मुआयना किया. पुलिस ने मृत गायों के शव पोस्टमार्टम के लिए पशु चिकित्सालय भेज दिया और मामला दर्ज किया है. महावितरण के कर्मचारी खेत में पड़ा विद्युत तार काट कर अपने साथ ले गए.

NO COMMENTS