भंडारा-गोंदिया लोकसभा उपचुनाव : 49 बूथों पर 45.86 प्र.श. मतदान

0
1403

मतगणना भंडारा के डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर सामाजिक न्याय भवन में गुरुवार, 31 को

भंडारा : भंडारा-गोंदिया लोकसभा उपचुनाव में 49 बूथों पर आज बुधवार को पुनर्मतदान कराए गए. इन बूथों पर 45.86 प्रतिशत मतदान होने के समाचार हैं.

सोमवार को हुए मतदान में अनेक बूथों पर ईवीएम मशीन में गड़बड़ी आई थी. इसके बाद 49 बूथों पर दुबारा मतदान कराने का निर्णय चुनाव आयोग ने लिया था. आज सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक कड़ी गर्मी में 45.86 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया.

मतगणना की तैयारी भी पूरी
इस बीच चुनाव कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मतगणना की तैयारी भी पूरी हो गई है. कल गुरुवार, 31 मई को सुबह 8 बजे से भंडारा के डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर सामाजिक न्याय भवन में वोटों की गिनती शुरू होगी.

30 चरणों में मतों की गिनती
6 विधानसभा के 6 सर्कल तैयार किए गए हैं. 14 टेबलों पर मतगणना होगी. लगभग 30 चरणों में मतों की गिनती पूरी होने की संभावना है. क्योंकि कुछ ईवीएम में खराबी के कारण सावधानी पूर्वक गिनती करने में कुछ विलम्ब होने की संभावना व्यक्त की जा रही है.

NO COMMENTS