वेकोलि को राजभाषा हिंदी के कार्यान्वयन में प्रथम, गृह पत्रिका “प्रगति” को तृतीय पुरस्कार

नागपुर संभाग विदर्भ
Share this article

नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, नागपुर ने समीक्षा के आधार पर किया पुरस्कृत

नागपुर : वेस्टर्न कोल फ़ील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) को वर्ष 2017 में राजभाषा हिंदी के कार्यान्वयन में प्रथम और कम्पनी की गृह पत्रिका “प्रगति” को तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया.

कम्पनी के अध्यक्ष-सह-प्रबंध-निदेशक राजीव रंजन मिश्र ने इस उपलब्धि पर टीम वेकोलि को बधाई दी और आह्वान किया कि सभी कर्मी हिंदी में अधिकाधिक कार्य करें.

नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (कार्यालय -2) द्वारा आज बुधवार, 30 मई को आयोजित समारोह में महाप्रबन्धक (कार्मिक) एवं राजभाषा प्रमुख इकबाल सिंह, सहायक प्रबंधक (जनसंपर्क)एस पी सिंह, सहायक प्रबंधक (राजभाषा) दिनेश टेंभुर्णे, सहायक प्रबन्धक (सचिवीय/ राजभाषा) के.आर. अम्बालकर ने उक्त दोनों पुरस्कार ग्रहण किया.

इस अवसर पर नराकास की अध्यक्ष और दक्षिण पूर्व मध्य रेल, नागपुर की मंडल रेल प्रबन्धक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय, उपनिदेशक (राजभाषा) गृह मंत्रालय, मुंबई कार्यालय डॉ. सुनीता यादव प्रमुखता से उपस्थित थीं.

Leave a Reply