झंकार ने कूलर, फल और ग्लूकोमीटर प्रदान किया शांति भवन को

नागपुर संभाग विदर्भ
Share this article

मदर टेरेसा द्वारा स्थापित मिशनरीज ऑफ चैरिटी की 90 महिलाएं, 65 पुरूष होंगे लाभान्वित

नागपुर : झंकार महिला मंडल ने स्थानीय काटोल चौक स्थित मिशनरीज ऑफ चैरिटी से सम्बद्ध शांति भवन में रह रहे लोगों के उपयोग के लिए दो कूलर, फल एवं ग्लूकोमीटर आज प्रदान किया.

वेस्टर्न कॉल फील्ड्स लि. से संबद्ध झंकार महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती अनिता मिश्र ने शांति भवन की प्रमुख सिस्टर जोसिका को उपरोक्त सामग्री सौंपी. उन्होंने वहां रह रहे लोगों से मिल कर उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की.

इस अवसर पर उपाध्यक्ष श्रीमती अंजना झा, सचिव श्रीमती संगीता दास, संगिनी क्लब की सचिव श्रीमती सिम्मी सिंह एवं श्रीमती वंदना गुप्ता तथा श्रीमती मौसमी सरकार प्रमुखता से उपस्थित थीं.

उल्लेखनीय है कि मदर टेरेसा की प्रेरणा से स्थापित मिशनरीज ऑफ चैरिटी के शांति भवन में 90 महिलाएं और 65 पुरूष रह रहे हैं. सिस्टर जोसिका ने झंकार महिला मंडल की इस सदाशयता के लिए आभार प्रकट किया.

Leave a Reply