‘निषेधार्थ मूक कैंडल मार्च’ : बड़ी संख्या में सभी दलों के लोग हुए शामिल

0
1558

नागपुर (कोंढाली, संवाददाता) : जम्मू के कठुआ में पिछले दिनों 8 वर्षीया बालिका के साथ बलात्कार एवं उसकी निर्मम हत्या मामले के निषेधार्थ मंगलवार की शाम 7 बजे मूक कैंडल मार्च निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में सभी दलों के लोग शामिल होकर कठुआ काण्ड के खिलाफ अपना निषेध व्यक्त किया.

कोंढाली के नागपुर-अमरावती महामार्ग स्थित शहीद स्मारक से कोंढाली मित्र परिवार द्वारा मोमबत्तियां जलाकर तथा काले फीते लगा कर कठुआ मामले में मृत बालिका नसीफा को न्याय दिलाने तथा आरोपियों के खिलाफ कड़ी कारवाई की मांग की गई.

मूक कैंडल मार्च में पीड़िता मृत बालिका को न्याय देने की मांग के पोस्टर और बैनर लेकर तथा हाथों में जलती मोमबत्तियां लेकर कोंढाली मेन रोड, रामनगर, बाजारचौक, ठवलेपुरा, शनिचरा मार्ग से संपूर्ण कोंढाली गांव में हजारों लोग घूमे. इस निषेध मार्च में लगभग हजार की संख्या में सभी राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता, सभी सामाजिक और सांस्कृतिक संगठन के लोग शामिल हुए.

NO COMMENTS