तीन वेकोलि कर्मी सेवानिवृत्त, लौटे ‘गुणवत्ता संदेश प्रचारक’

नागपुर संभाग विदर्भ
Share this article

नागपुर : वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) मुख्यालय में सेवानिवृत्त कर्मियों का सम्मान समारोह 31 मार्च, 2018 को आयोजित किया गया. इस अवसर पर, अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) राजीव रंजन मिश्र, निदेशक तकनीकी (संचालन) बी.के. मिश्रा, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) टी. एन. झा, मुख्य रूप से उपस्थित थे. उन्होंने सेवानिवृत्त अधिकारियों और कर्मचारियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

वेकोलि के सेवानिवृत्त कर्मियों में अरुप कुमार मंडल, अधीनस्थ इंजिनियर, पी.एम. ताले, वरिष्ट निजी सहायक, इरशाद अहमद, वरिष्ट खेल संगठक शामिल थे. समारोह में वरिष्ठ अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे.

“गुणवत्ता का संदेश” हर स्तर पर फैलाएं : राजीव रंजन मिश्र

“गुणवत्ता का संदेश” प्रचारित कर बुधवार को वेस्टर्न कोलफ़ील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) मुख्यालय लौटे सात कर्मियों को सीएमडी राजीव रंजन मिश्र ने शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कम्पनी कर्मियों का आह्वान किया कि गुणवत्ता को सदैव प्राथमिकता दें और हर स्तर पर इसे सुनिश्चित करें.

सर्वश्री टी. एच. मोहन राव वरिष्ठ प्रबंधक (विपणन एवं विक्रय) गुणवत्ता नियन्त्रण, जयंत मिश्रा वरिष्ठ प्रबंधक (सिविल), प्रसन्ना बारलिंगे वरिष्ठ ओवर मैन, एम. भूपति मुरुगेसन कार्यालय अधीक्षक, अशोक भुजाडे कार्यालय अधीक्षक (सभी मुख्यालय), एस. त्रिनाध प्रबन्धक खनन/क्षेत्रीय विक्रय प्रबंधक माजरी क्षेत्र एवं वी.एम.सिंह वरिष्ठ प्रबंधक (खनन/साइडिंग इंचार्ज) घुग्घुस साइडिंग वणी क्षेत्र कल “गुणवत्ता का संदेश” के साथ साइकिल से उमरेड क्षेत्र गये थे. 29 मार्च को उमरेड से साइकिल से ही वापस कम्पनी मुख्यालय नागपुर वापस आये कर्मियों का स्वागत महाप्रबन्धक (गुणवत्ता नियन्त्रण) एम.एस.शेंडे की अगुआई में तालियों और पुष्पगुच्छ के साथ किया गया.

उल्लेखनीय है कि, वेकोलि कर्मी पहली बार इस तरह की मुहिम में दो दिवसीय साइकिल-यात्रा पर गये थे. यह साइकिल अभियान कोल इंडिया द्वारा जनवरी में प्रारम्भ “क्वालिटी ड्राइव” के प्रथम चरण ‘मिशन जीरो एंड जीरो’ (मिशन जीरो ग्रेड स्लिपेज़ एंड जीरो कन्जूमर कम्प्लेंट्स) का एक हिस्सा था.

Leave a Reply