कोरोना संक्रमित

कोरोना संक्रमित ने अकोला में आत्महत्या कर ली

अकोला कोरोना संकट 
Share this article

अकोला (महाराष्ट्र) : पश्चिमी विदर्भ के अकोला जिले में एक कोरोना संक्रमित 30 वर्षीय युवक ने आज शनिवार को आत्महत्या कर ली. मोहम्मद जहरूल इस्लाम नामक यह युवक असम के नागांव जिले के सालपाड़ा गांव का रहने वाला था. उसे यहां अकोला के सुपर स्पेसिलिटी अस्पताल में 7 अप्रैल को कोरोना संक्रमित अवस्था में दाखिल कराया गया था.

अस्पताल सूत्रों ने बताया कि मोहम्मद जहरूल इस्लाम के कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि कल 10 अप्रैल को ही उसकी जांच रिपोर्ट आने के बाद हुई थी. आज सुबह करीब 5 बजे उसने अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से लगे बाथरूम में अपना गला काट लिया. वह बाथरूम में खून से लतपथ पड़ा मिला. डॉक्टरों को खबर मिलते ही उन्होंने कोरोना संक्रमित युवक को बचाने की पुरजोर कोशिशें कीं. लेकिन ऑपरेशन के दौरान उसने दम तोड़ दिया. अकोला पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Leave a Reply