सेवानिवृत्त हुए

सेवानिवृत्त हुए वेकोलि के CMD मिश्र, भाव-भीनी विदाई 

उद्योग नागपुर
Share this article

नागपुर : वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) परिवार ने आज अपने मुखिया सेवानिवृत्त हुए CMD राजीव रंजन मिश्र को भावभीनी बिदाई दी. आज उनकी सेवा-निवृत्ति के अवसर पर कम्पनी मुख्यालय के सांस्कृतिक भवन में आयोजित सम्मान समारोह में उनका सपत्नीक सत्कार किया गया.
सेवानिवृत्त हुए
वेकोलि के सेवानिवृत्त CMD मिश्र ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि इस कम्पनी की टीम पूरी कोल इंडिया में सर्वश्रेष्ठ है. इसीलिए, इस टीम के भरोसे वे बहुत कुछ वेकोलि में करने में सफ़ल रहे. उन्होंने कहा कि उत्पादन-उत्पादकता में कम्पनी की उपलब्धि के साथ इस टीम ने सभी मोर्चों पर सफतापूर्वक कार्य निष्पादन कर इतिहास रचा है.
सेवानिवृत्त हुए
उनके प्रति टीम वेकोलि के सदस्यों के प्रेम के लिए मिश्र ने भावुक शब्दों में आभार जताया. उन्होंने कहा कि नागपुर में उनके छह साल के कार्यकाल के दौरान सभी का बहुत सहयोग मिला, जिससे वे कभी उऋण नहीं हो सकते. आज सेवानिवृत्त हुए उमेश कुमार जैन (मुख्य प्रबन्धक ई एंड एम) तथा एम. भूपति (कार्यालय अधीक्षक सामान्य, सेवाएं विभाग) को भी समारोह में बिदाई दी गई. 

इस अवसर पर झंकार महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती अनिता मिश्र, उपाध्यक्ष सर्वश्रीमती रीना कुमार,अनिता अग्रवाल, राधा चौधरी, आरती शुक्ला, श्रद्धा श्रीवास्तव तथा निदेशक (कार्मिक) डॉ. संजय कुमार,निदेशक तकनीकी (संचालन) मनोज कुमार, निदेशक तकनीकी (योजना व परियोजना) अजित कुमार चौधरी, निदेशक (वित्त) आर.पी. शुक्ला, सीवीओ अमित कुमार श्रीवास्तव तथा वेकोलि संचालन समिति के सदस्य सर्वश्री सुनील मिश्रा, नारायण राव सारटकर, शिव कुमार यादव, सी जे जोसेफ़, एस.एच. बेग, सौरभ दुबे एवं कल्याण मंडल सदस्य सर्वश्री कमलाकर पोटे, ब्रजेश सिंह, रामकेरा यादव तथा कामेश्वर राय आदि प्रमुखता से उपस्थित थे. वेकोलि की गत छह वर्षों की विकास यात्रा की डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई गई.

स्वागत भाषण डा. संजय कुमार ने किया. मनोज कुमार ने कम्पनी के विकास और स्थायित्व में सेवानिवृत्त CMD आर.आर. मिश्र के योगदान को याद करते हुए उनके प्रति आदर व्यक्त किया. इस अवसर पर महाप्रबंधक (खनन) और सीएमडी के तकनीकी सचिव ने भी अपने अनुभव को साझा किया. टीम वेकोलि की ओर से मिश्र दम्पत्ति का सभी ने दिल से सत्कार किया. कार्यक्रम का संचालन सलाहकार (जनसंपर्क) एस.पी. सिंह ने किया. 

Leave a Reply