एग्जिट पोल

वोटिंग खत्म, एग्जिट पोल का दौर शुरू

लोकसभा चुनाव 2019
Share this article

नई दिल्ली : आठ राज्यों की 59 लोकसभा सीटों पर अंतिम सातवें चरण के लिए मतदान संपन्न होने के साथ ही लोकसभा चुनाव-2019 अब एग्जिट पोल के दौर में आ पहुंचा है. लोकसभा की 542 सीटों के लिए हुए मतदान की सारी की सारी ईवीएम मशीनें और वीवीपैट संबंधित सीटों के स्ट्रांगरूम्स में बंद हो चुकी हैं. अब ये मशीनें मतगणना के लिए आगामी 23 मई को खुलेंगी. इसके साथ ही कौन सा दल देश की सत्ता पर काबिज होगा और कौन बनेगा देश का अगला प्रधान मंत्री, यह साफ हो जाएगा.

शाम छह बजे तक अंतिम चरण में 60.21 प्रतिशत मतदान
मतदान के सातवें और अंतिम दिन शाम छह बजे तक अंतिम चरण में 60.21 प्रतिशत मतदान दर्ज़ हुआ. बिहार- 49.92%, हिमाचल प्रदेश- 66.18%, मध्य प्रदेश- 69.38%, पंजाब- 58.81%, उत्तर प्रदेश- 54.37%, पश्चिम बंगाल- 73.05%, झारखंड-70.5%, चंडीगढ़- 63.57% मतदान दर्ज हुआ है.

मतदान खत्म होते ही राहुल गांधी का चुनाव आयोग पर निशाना
ट्विट किया- ‘इलेक्टोरल बॉन्ड्स से लेकर ईवीएम तक, चुनावी कार्यक्रम को प्रभावित करने से नमो टीवी तक, मोदी की सेना से केदारनाथ के ड्रामे तक. मोदी और उनके गैंग के सामने चुनाव आयोग का नतमस्तक होना सभी को समझ आ रहा है. चुनाव आयोग का डर और सम्मान था. जो अब नहीं रहा है.’

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला एग्जिट पोल से निराश
नेशनल कांफ्रेंस के नेता पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्विटर पर एग्जिट पोल के नतीजों से निराशा जताई है और लोगों से अपने टीवी बंद करने और सोशल मीडिया से दूर रहने की सलाह दी है और 23 मई का इन्तजार करने को कहा है. उन्होंने यह भी कहा कि एग्जिट पोल के सभी नतीजे गलत नहीं हो सकते.

ममता भड़कीं, कहा- ‘भरोसा नहीं’
दूसरी ओर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल पार्टी की नेता ममता बनर्जी एग्जिट पोल पर जम कर नाराजगी व्यक्त की है. उन्होंने कहा एग्जिट पोल गपबाजी है. इसके पीछे का गेमप्लान- हजारों ईवीएम मशीनों को बदल देने का है. उन्होंने सभी विपक्षी दलों से एकजुट होने और संघर्ष करने की अपील की है.

नीतीश कुमार भी हुए नाराज साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में मतदान करने के बाद तीक्ष्ण गर्मी के मौसम में सात चरणों में मतदान करने पर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा की इस कारण लोगों को पोलिंग बूथ तक आने में काफी परेशानी हुई है. उनका कहना था कि ऐसे चुनाव फरवरी-मार्च अथवा सितंबर-अक्टूबर के महीने में कराना चाहिए.

एग्जिट पोल के नतीजे होते हैं कितने भरोसेमंद…!
एग्जिट पोल मतदान करके बाहर निकलने वाले लोगों के बीच किया गया सर्वेक्षण है. पिछले कई चुनावों में एग्ज़िट पोल के नतीजे अक्सर ग़लत साबित हो रहे हैं, इन्हें किसी तरह से प्रामाणिक नहीं माना जा सकता. लगभग सभी टीवी चैनल सर्वे करने वाली एजेंसियों के साथ मिलकर एग्जिट पोल कर रहे हैं, अलग-अलग एग्जिट पोल अलग-अलग नतीजे दिखा रहे हैं, आप इन आंकड़ों को जरूर देखें, लेकिन नतीजे ऐसे ही होंगे ऐसा जरूरी नहीं है.

इसके साथ ही विभिन्न न्यूज चैनलों से संबद्ध एग्जिट पोल एजेंसियों ने अपने-अपने अनुमानों का पिटारा खोल दिया है और आज शाम से ही टीवी के विभिन्न न्यूज चैनलों ने इनके पिटारों से निकले अनुमानित परिणामों के विश्लेषण को बढ़-चढ़ कर पेश करना शुरू कर दिया है. चर्चा का विषय यह भी बना है कि एग्जिट के पोल के ज्यादातर नतीजों में एनडीए की जीत का अनुमान व्यक्त किया जा रहा है. आइए देखें, क्या बता रहे हैं इनके अनुमान-
एग्जिट पोल
एग्जिट पोल के अब तक के नतीजों पर एक नजर
-टाइम्स नाउ वीएमआर के अनुसार, एनडीए को 306, यूपीए को 132 और अन्य को 104 सीटें मिल सकती हैं.
-सी-वोटर के अनुसार एनडीए 287, यूपीए को 128 और अन्य को 127 सीटें मिल सकती हैं.
-जन की बात के अनुसार एनडीए को 305, यूपीए को 124 और अन्य को 113 सीटें मिलने का अनुमान है.
-न्यूज नेशन के अनुसार, एनडीए को 286, यूपीए को 122 और अन्य को 134 सीटों पर जीत मिल सकती है.
-एबीपी के अनुसार एनडीए को 267, यूपीए को 127 और अन्य को 148 सीटें मिल सकती हैं.

अब देखें एग्जिट पोल के नतीजे इन कुछ राज्यों में सबसे अधिक सीटों वाले उत्तर प्रदेश, इसके बाद महाराष्ट्र, फिर सबसे अधिक विवादों में रहने वाले पश्चिम बंगाल, फिर बिहार, पीएम मोदी और अमित शाह का राज्य गुजरात, केंद्र शासित दिल्ली, मध्यप्रदेश और उत्तराखंड के बारे में क्या कहते हैं-
एग्जिट पोल
उत्तर प्रदेश में एग्जिट पोल के नतीजे
-एबीपी न्यूज/ नीलसन के अनुसार भाजपा को 22, कांग्रेस को दो और एसपी-बीएसपी को 56 सीटों पर जीत मिल सकती है.
-सी-वोटर के अनुसार भाजपा को 46, कांग्रेस को दो और एसपी-बीएसपी को 15 सीटों पर जीत मिल सकती है.
-सुवर्णा न्यूज के अनुसार भाजपा को 51, कांग्रेस को तीन और एसपी-बीएसपी को 26 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान है.
एग्जिट पोल
महाराष्ट्र का एग्जिट पोल
-टाइम्स नाउ वीएमआर के अनुसार एनडीए को 38 और यूपीए को 10 सीटें मिल सकती हैं.
-सी वोटर के अनुसार, एनडीए को 34, यूपीए को 14 सीटों पर जीत मिल सकती है.
-जन की बात के अनुसार, एनडीए को 37, यूपीए को 10 और अन्य को 1 सीट मिल सकती है.
-एबीपी नीलसन के मुताबिक एनडीए को 34 और यूपीए को 14 सीटों पर जीत मिल सकती है.
-माई एक्सिस के अनुसार एनडीए को 40, यूपीए को 8 सीटें मिल सकती हैं.
एग्जिट पोल
पश्चिम बंगाल का एग्जिट पोल
-टाइम्स नाउ वीएमआर के अनुसार, भाजपा को 11, कांग्रेस को दो और अन्य को 29 सीटों पर जीत मिल सकती है.
-सी वोटर के अनुसार, भाजपा को 11, कांग्रेस को 2 और अन्य को 29 सीटें मिल सकती हैं.
-जन की बात के अनुसार, भाजपा को 22, कांग्रेस को 3 और अन्य को 17 सीटें जबकि
-सीएनएक्स के मुताबिक, भाजपा को 14, कांग्रेस को दो और अन्य को 26 सीटें मिल सकती है.
-नीलसन के मुताबिक, भाजपा को 16, कांग्रेस को 2 और अन्य को 24 सीटें मिल सकती हैं.

बिहार का एग्जिट पोल
-टाइम्स नाउ वीएमआर के अनुसार एनडीए को 30 और यूपीए को 10 सीटें मिलने का अनुमान है.
-जन की बात के अनुसार एनडीए को 29, यूपीए को 10 और अन्य को 1 सीट मिल सकती है.
-सी वोटर के अनुसार एनडीए को 33 सीटें और यूपीए को 7 पर जीत मिल सकती है.

दिल्ली में इंडिया टुडे/एक्सिस का एग्जिट पोल
-इंडिया टुडे/ एक्सिस के अनुसार दिल्ली की सात सीटों में से भाजपा को 6 से 7, जबकि कांग्रेस को 0-1 सीट मिलने अनुमान.

कर्नाटक का एग्जिट पोल
-टाइम्स नाउ वीएमआर के अनुसार एनडीए को 21 और कांग्रेस को 7 सीटें मिलने का अनुमान.
-माई एक्सिस के अनुसार, भाजपा को 23, यूपीए को 4 और अन्य को एक सीट पर जीत मिल सकती है.
-न्यूज नेशन के अनुसार, एनडीए को 18 यूपीए को 10 सीटें मिल सकती हैं.
-चाणक्या के अनुसार, एनडीए को 23 और यूपीए को 5 सीट मिलने का अनुमान है. इप्सास के अनुसार, एनडीए को 22, यूपीए को 6 सीटें मिल सकती हैं.

गुजरात का एग्जिट पोल
-एबीपी न्यूज/नीलसन के अनुसार गुजरात की 26 सीटों में से 24 भाजपा और कांग्रेस को दो सीटें मिलने का अनुमान.

मध्य प्रदेश का एग्जिट पोल
-एबीपी न्यूज/नीलसन के मुताबिक मध्य प्रदेश की 29 सीटों में भाजपा को 24 सीटें मिल सकती हैं, जबकि कांग्रेस को पांच सीटें मिलने का अनुमान है.

उत्तराखंड का एग्जिट पोल
-एबीपी न्यूज़/नीलसन के अनुसार उत्तराखंड में भाजपा को चार और कांग्रेस को एक सीट पर जीत मिल सकती है.

Leave a Reply