कर्नाटक में भाजपा के परिणामों ने निराश किया बाजार को

0
1411

शेयरों में भारी उतार-चढ़ाव के बाद 13 अंक फिसला सेंसेक्स, निफ्टी भी 5 अंक लुढ़का

मुंबई : कर्नाटक चुनाव के नतीजों के दिन मंगलवार को शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. सेंसेक्स 13 अंक गिरकर 35,544 पर, वहीं निफ्टी 5 अंक नीचे 18,802 पर बंद हुआ.

बाजार की शुरुआत सपाट हुई. सेंसेक्स 6 अंक नीचे 35537.85 पर खुला, वहीं निफ्टी ने 12 प्वाइंट ऊपर 10,812.60 पर कारोबार शुरू किया. कर्नाटक चुनाव के रुझानों में बीजेपी को बढ़त मिलने के साथ ही जोरदार तेजी आई. कारोबार के दौरान सेंसेक्स 437 अंक उछला और निफ्टी भी 123 अंक तक चढ़ा.

बाद में भाजपा के बहुमत से दूर रहने और कांग्रेस के जेडीएस को समर्थन के ऐलान के बाद बाजार में बिकवाली हावी हो गई और दिनभर की बढ़त गंवा दी।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में जमकर बिकवाली देखने को मिली. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.8 फीसदी गिरकर 16,068.6 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स करीब 1 फीसदी की कमजोरी के साथ 19,097 के स्तर पर बंद हुआ. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी टूटकर 17,525.5 के स्तर पर बंद हुआ.

बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 13 अंकों की गिरावट के साथ 35,544 के स्तर पर बंद हुआ. एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 5 अंक गिरकर 10,802 के स्तर पर बंद हुआ.

यह हाल रहा बाजार का –
1. सेंसेक्स 36,000 का स्तर छूने से सिर्फ 6 अंक पीछे रहा
2. निफ्टी ने 10,900 का स्तर पार किया
3. सेंसेक्स ऊपरी स्तरों से 450 अंक लुढ़का
4. निफ्टी ऊपरी स्तरों से 128 अंक फिसला
5. मजबूत बढ़त बनाने के बाद बाजार लाल निशान में बंद हुआ

NO COMMENTS