होलसेल अनाज व्यापारियों ने कलमना में धरना देकर मुख्य गेट पर प्रदर्शन किया
नागपुर : कलमना एपीएमसी मार्केट के मुख्यद्वार पर सोमवार, 1 अक्टूबर को दी होलसेल ग्रेन एंड सीड्स मर्चेंट एसोसिएशन के कार्यकारी सदस्यों एवं सदस्यों ने जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शन बाजार समिति प्रांगण में स्थित न्यू ग्रेन मार्केट बाहर शहर के अन्य अनाज व्यापारियों को व्यापार करने जा रही छूट के विरोध में किया गया. एसोसिएशन के सचिव प्रताप मोटवानी ने बताया कि न्यू ग्रेन मार्किट में एसोसिएशन के व्यापारियों का व्यापार चौपट होने से सख्त नाराजगी का वातावरण है.
एपीएमसी प्रशासक और सचिव राजेश भुसारी द्वारा एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया था कि नए ग्रेन मार्किट के व्यापारियों का व्यापार बचाने के लिए अति शीघ्र उड़न दस्ते द्वारा पूरे शहर में बिना मंडी सेस देकर अवैधानिक माल उतार कर बेचने वालों पर करवाई की जाएगी और कृषि उत्पन बाजार समिति में न्यू ग्रेन मार्किट के व्यापारियों के द्वारा बिक्री होने पर ही माल शहर या बाहर गांव जाएगा. सचिव ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि बुधवार दोपहर 3.30 बजे प्रशासक नायक के साथ एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोषकुमार अग्रवाल और सचिव प्रताप मोटवानी के साथ इस विषय पर चर्चा कर समाधान किया जाएगा.
मोटवानी ने किअनेक माह से कोई कार्रवाई नहीं होने से पूरा अनाज बिना सेस पटाए व्यापारियों द्वारा अवैधानिक तौर पर एपीएमसी मार्केट बाहर से व्यापार किया जा रहा है. इस कारण कलमना एपीएमसी मार्केट के होलसेल व्यापारियों का पूरा व्यापार चौपट होने की कगार पर है, जिससे सभी व्यापारियो में भारी नाराजगी है. इस कारण कलमना मुख्य द्वार पर धरना और चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया गया और चेतावनी दी गई कि व्यापारियों की मांग अतिशीघ्र पूरी नहीं हुई तो जबरदस्त आंदोलन और उग्र प्रदर्शन किया जाएगा.
विरोध प्रदर्शन मेंएसोसिएशन के कार्यकारी सदस्य अजय अग्रवाल, रितेश गोधवानी, दिलीप सच्चानी, अरुण अग्रवाल, राजेश मादरानी, दिनेश झाकोटिया, जयेश शाह, सदस्य ऋषभ जेजानी, राजेंद्र धूत, रिंकू अग्रवाल, बल्लू जगवानी, मनोज डालमिया, राजेश जेजानी, राजेश मोटवानी, प्रमोद जेजानी, शंकर मोटवानी, सच्चानन्द तुलसियानी, दिनेश सच्चानी, संदीप मोटवानी, नीरज अग्रवाल, पंकज सितानी, पदम जैन, अनंत जेजानी, आकाश केसरवानी, जैकी लालवानी, शफी ट्रेडिंग, सितानी सेल्स, बर्फानी ट्रेडिंग, गणेश ट्रेडिंग, अरुणराव सावरकर, दिलीप लुल्ला, राहुल सेवलानी, अजय सचदेव, बाबू सचदेव सहित सदस्यों ने भारी संख्या में उग्र प्रदर्शन किया.