झंकार महिला मंडल ने शांति भवन को झूला एवं अन्य उपयोगी सामग्री प्रदान की

नागपुर संभाग विदर्भ
Share this article

नागपुर : झंकार महिला मंडल (वेकोलि) नागपुर ने बुधवार, 19 सितंबर को शांति भवन में रह रहे निवासियों के लिए एक झूला एवं खाद्य सामग्री तथा फल प्रदान किया.

झंकार महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती अनिता मिश्र ने शांति भवन की प्रमुख सिस्टर जोसिका को उक्त सामग्री सौंपी. इस अवसर पर उपाध्यक्ष श्रीमती रीना कुमार एवं श्रीमती प्रगति लभाने प्रमुखता से उपस्थित थीं.

स्थानीय काटोल रोड स्थित चैरिटी ऑफ मिशनरीज द्वारा संचालित शांति भवन में संपन्न संक्षिप्त कार्यक्रम की सफलता के लिए सचिव श्रीमती संगीता दास,कोषाध्यक्ष श्रीमती सुषमा गोखले एवं अन्य पदाधिकारी सर्वश्रीमती सिम्मी सिंह, लिपिका श्रीवास्तव, मीना आजमी तथा मौसमी सरकार ने सक्रिय योगदान किया. उल्लेखनीय है कि झंकार महिला मंडल हर महीने अपनी गतिविधियों के तहत समाज सेवा करता है.

Leave a Reply