आरपीएफ ने संपर्कक्रांति एक्स्प्रेस से 19 किलो गांजा पकड़ा

General
Share this article

1.90 लाख रुपए कीमत का गांजा भोपाल रेलवे पुलिस के सुपुर्द किया

विपेन्द्र कुमार सिंह
नागपुर :
नागपुर के रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने संपर्कक्रांति एक्स्प्रेस से 1.90 लाख रुपए मूल्य का 19 किलो गांजा जब्त कर मंगलवार की रात भोपाल रेलवे पुलिस के सुपुर्द कर दिया.

रेलवे सुरक्षा बल के उपनिरीक्षक पी.टी. खैरमारे, शशिकांत कुमरे, एस.आर. राजुरकर, अर्जुन गजभिये आदि ट्रेन क्रमांक 12649 यशवंतपुर-हजरत निजामुद्दीन संपर्कक्रांति एक्स्प्रेस में गश्त पर थे. रात 10.45 बजे उन्हें एस-5 कोच में 37, 38 क्रमांक के बर्थ पर तीन लावारिस बैग दिखाई पड़े.

आस-पास के यात्रियों से जब उस बैग के बारे में उन्होंने पूछा तो कोई उस बैग का मालिक नहीं निकला. मादक पदार्थ होने की शंका होने पर उसकी सूचना उन्होंने आरपीएफ के वरिष्ठ विभागीय सुरक्षा आयुक्त ज्योति कुमार सतीजा को दी.

उनके आदेश पर वह तीनों बैग उन्होंने भोपाल स्टेशन पर उतार कर रात 11 बजे भोपाल रेलवे पुलिस के सुपुर्द कर दिया. भोपाल रेलवे पुलिस ने तीनों बैग की जांच कर पाया कि उसमें 19 किलो वजन के कुल 9 पैकेटों में गांजा भरे थे. आगे की जांच भोपाल रेलवे पुलिस कर रही है.

Leave a Reply