खेत में बिछे विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आए बालक की मृत्यु

0
2038

रवि लाखे
वर्धा :
जंगली जानवरों से फसल को बचाने के लिए खेत की मेंढ़ पर बिछाए गए बिजली के तार में प्रवाहित हो रहे करंट की चपेट में आने से अकोली गांव के 15 वर्षीय अनिल देवड़े नामक बालक की मौके पर ही मृत्यु हो गई.

अनिल अपने मित्रों के साथ अपराह्न 3 बजे के दरम्यान आसपास के खेतों में घूम रहा था. तभी यह हादसा हुआ. गांव वालों को इस घटना की जानकारी उसके मित्रों ने दी.

घटना की सूचना मिलते ही महावितरण के सहायक अभियंता एन.डी. उज्जैनकर और कनिष्ठ अभियंता एम.पी. बबने अपने अधीनस्थों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटनास्थल का पंचनामा किया. बाद में अनिल का शव पोस्टमार्टम के लिए ग्रामीण अस्पताल भेज दिया गया. पुलिस ने खेत मालिक के विरुद्ध महावितरण की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

NO COMMENTS