कैश संकट फिर? 3 दिन बंद रहेंगे बैंक!

अर्थ-जगत
Share this article

नई दिल्ली : हाल ही के कैश संकट से जूझने के बाद एक बार फिर कैश संकट की आशंका से लोग परेशान हो रहे हैं. इसका कारण है इस महीने के अंतिम तीन दिन बैंकों में अवकाश का होना. लोगों को आशंका है कि एक बार फिर इसका सीधा असर एटीएम सेवाओं पर पड़ सकता है.

28 अप्रैल को महीने का चौथा शनिवार होने की वजह से बैंकों में छुट्टी रहेगी. 29 अप्रैल को रविवार का साप्ताहिक अवकाश के चलते बैंक बंद रहेंगे. 30 अप्रैल को सरकार की ओर से बुद्ध पूर्णिमा पर अवकाश घोषित है. यह कोषागारों के लिए भी स्वीकृत है. साफ है महीने के अंतिम तीन दिन बैंक बंद रहेंगे और शुक्रवार 27 अप्रैल तक ही एटीएम में कैश डाला जाएगा.

पिछले दिनों जिस तरह का कैश संकट रहा, बैंकों के तीन दिन बंद रहने से कैश संकट फिर सामने न आए, इसका इंतजाम करने की अपेक्षा की जा रही है. बताया जा रहा है कि इन दिनों भी एटीएम में क्षमता से आधा ही कैश डाला जा रहा है. बैंक एटीएम में पर्याप्त कैश नहीं डाला जाता है तो अवकाश के दिनों में एटीएम जल्दी खाली होने की पूरी संभावना रहेगी.

Leave a Reply