बैंकों में

बैंकों में सप्ताह में 5 दिन ही होगा काम, लेकिन कब से..?

अर्थ-जगत
Share this article

बैंक कर्मचारी लंबे समय से बैंकों में पांच दिन वर्किंग की मांग कर रहे हैं. लेकिन उनकी मांग कब पूरी होगी, बताया जा रहा है कि फैसला तो सरकार को लेना है. जबकि बैंक कर्मचारियों की हफ्ते में 2 दिन छुट्टी को लेकर भारतीय बैंक संघ (IBA) और कर्मचारी यूनियनों के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर हो चुके हैं.

बैंक कर्मचारी लंबे समय से पांच दिन वर्किंग की मांग कर रहे हैं. उम्मीद तो है कि उनकी मांग इस साल के अंत तक पूरी हो सकती है. बैंक कर्मचारियों की हफ्ते में 2 दिन छुट्टी को लेकर भारतीय बैंक संघ (IBA) और कर्मचारी यूनियनों के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर हो चुके हैं. अब इस समझौते पर सरकार से मंजूरी मिलना बाकी है. ये मंजूरी साल 2024 के अंत में मिलने की उम्मीद है. ऐसा हो सकता है कि दिसंबर तक बैंक कर्मचारियों को हफ्ते में सिर्फ 5 दिन काम करना होगा.

फोरम ने आश्वासन दिया है कि इससे ग्राहक सेवा के घंटों में कमी नहीं होगी. इसके बाद दिसंबर 2023 में भारतीय बैंक संघ (IBA) के बीच एक मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग पर हस्ताक्षर किए गए, जिसमें सरकारी और प्राइवेट बैंक और बैंक यूनियन दोनों शामिल हैं. इस समझौते में 5 दिन वर्किंग का प्रस्ताव शामिल था, जो सरकार की मंजूरी के अधीन था. इसके बाद 8 मार्च 2024 को आईबीए और बैंक यूनियनों के 9वें ज्वाइंट नोट पर हस्ताक्षर किए गए.

आईबीए और ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कॉन्फेडरेशन के साइन किए ज्वाइंट नोट में शनिवार और रविवार की छुट्टी के साथ 5 दिन वर्किंग को रूपरेखा दी गई है. जबकि आईबीए और बैंक यूनियन सहमत हैं, अंतिम निर्णय सरकार का है. प्रस्ताव पर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के साथ भी चर्चा की जाएगी. क्योंकि यह बैंकिंग घंटों और बैंकों में इंटरनल कामकाज को नियंत्रित करता है. उस पर सरकार की कोई आधिकारिक समय सीमा नहीं तय की गई है.

हालांकि, कुछ बैंक कर्मचारियों बताया कि उन्हें इस साल के अंत या 2025 की शुरुआत में सरकार के नोटिफिकेशन आने की उम्मीद है. एक बार मंजूरी मिलने के बाद शनिवार को Negotiable Instruments Act के सेक्शन 25 के तहत आधिकारिक तौर पर छुट्टियों के रूप में मान्यता दी जाएगी.

Leave a Reply