1. नया वित्त वर्ष शुरू हो रहा है 1 अप्रैल 2018 से
2. रेल टिकट के साथ अनेक चीजें सस्ती होंगी नए वित्त वर्ष में
3. बजट-2018 में प्रस्तावित वादे सरकार रविवार 1 अप्रैल से करेगी लागू
नई दिल्ली : रविवार, 1 अप्रैल से शुरू हो रहा नया वित्त वर्ष एक साथ अनेक सौगात लेकर आ रहा है. पिछले वार्षिक बजट में सरकार ने कई चीजों को सस्ता करने के वादे किए थे. अब नए वित्त वर्ष ये चीजें सस्ती हो जाएंगी.
वित्त वर्ष 2018-19 की शुरुआत के साथ ही बजट में प्रस्तावित प्रावधान भी लागू हो जाएंगे. बजट में ऑनलाइन रेल टिकट पर सर्विस टैक्स को घटा दिया जाएगा, जिसका सीधा फायदा आपको ट्रेन से सफर करने पर मिलेगा. यानी अब ट्रेन का सफर सस्ता हो जाएगा. 1 अप्रैल से और किन किन चीजों के दाम रविवार से कम हो जाएंगे, देखिए यहां, यह जानना दिलचस्प है.
ऑनलाइन रेल टिकट
सरकार ने बजट 2018 में ई-रेलवे टिकट पर सर्विस टैक्स 1 अप्रैल 2018 से घटाने का वादा किया था. इससे ट्रेन में सफर करने का फायदा उनको मिलेगा जो ऑनलाइन टिकट बुक करेंगे.
सोलर टेंपर्ड ग्लास व सोलर बैटरी पर कस्टम ड्यूटी खत्म होगा
सोलर टेंपर्ड ग्लास पर बेसिक कस्टम ड्यूटी को 5 फीसदी से घटाकर शून्य कर दिया गया है. इससे ये सस्ते होने वाले हैं. इसके अलावा सोलर बैटरी के दाम में भी कमी आने वाली है.
अन्य सस्ते होने वाले आइटम्स
आरओ, कच्चे काजू, मोबाइल चार्जर, लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस यानी एलएनजी, देश में तैयार हीरे, टाइल्स, निकेल, तैयार लेदर प्रॉडक्ट्स, नमक, जीवनरक्षक दवाएं, माचिस, एलईडी, एचआईवी की दवा, सिल्वर फॉइल, सीएनजी सिस्टम, कॉक्लियर इंप्लांट से जुड़े उपकरण जैसी चुनिंदा वस्तुएं व इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम के दाम कम होंगे. इनके अलावा पीओएस मशीनें, फिंगर स्कैनर, माइक्रो एटीएम, आइरिस स्कैनर, बॉल स्क्रू और लीनियर मोशन गाइड भी सस्ती हो जाएंगी.