आर्वी के नगराध्यक्ष बने भाजी विक्रेता

नागपुर संभाग विदर्भ
Share this article

विक्रेताओं के बंद के जवाब में उठाया कदम

वर्धा : आर्वी के इंदिरा चौक के सौंदर्यीकरण और पार्किंग व्यवस्था के लिए प्रस्तावित निर्माण कार्य के विरोध में भाजी और फल व्यावसायियों ने पिछले चार दिनों से भाजी बाजार बंद कर रखा है. इस कारण स्थानीय नागरिकों और भाजी उत्पादक किसानों को हो रही असुविधा को देखते हुए नगराध्यक्ष ने अप्रत्याशित कदम उठाते हुए आज से स्वयं भाजी बेचना शुरू कर दिया है.

नगराध्यक्ष और नगरसेवकों ने पुराने बस स्टैंड के निकट स्वयं भाजी बेची. नागरिकों ने भी चार दिनों बाद यहां से जम कर भाजी की खरीददारी की. बाजार का दिन होने से आज अमरावती से भी बड़ी मात्रा में सब्जी-भाजी बिकने के लिए आई.

नगराध्यक्ष ने आरोप लगाया कि विक्रेताओं ने भाजी बिक्री अनिश्चितकाल तक बंद कर न केवल नागरिकों और भाजी उत्पादक किसानों की तकलीफ बढ़ाई है, बल्कि विकास कार्य में भी बाधा पहुंचाने का प्रयास किया है. उन्होंने विक्रेताओं से अपना बंद समाप्त करने का आग्रह किया.

दूसरी ओर भाजी और फल विक्रेताओं ने आरोप लगाया है कि नगर परिषद हमें बेरोजगार करने का प्रयास कर रही है. हम अपने रोजगार के अधिकार की लड़ाई लड़ रहे हैं.

Leave a Reply