कोटा

कोटा वि.वि. में सूचना अधिकार का प्रशिक्षण देंगे नवीन अग्रवाल

नागपुर
Share this article

विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित

नागपुर : सूचना अधिकार (आरटीआई) विशेषज्ञ नवीन महेशकुमार अग्रवाल को सूचना का अधिकार विषय पर आयोजित कार्यशाला में राजस्थान के कोटा विश्वविद्यालय द्वारा मुख्य वक्ता (Keynote Speaker) के रूप में आमंत्रित किया गया है. अग्रवाल दादा रामचंद बाखरू सिंधु महाविद्यालय के रजिस्ट्रार हैं. वे महाराष्ट्र के जाने-माने आरटीआई विशेषज्ञ हैं. 

कार्यशाला का आयोजन आगामी 27 फरवरी को कोटा विश्वविद्यालय स्थित कुलपति सचिवालय के सेमीनार हॉल में किया गया है. जिसमें विश्वविद्यालय के शिक्षक एवं वरिष्ठ अधिकारी गण सूचना का अधिकार विषय पर मार्गदर्शन प्राप्त करेंगे. 

महाराष्ट्र सरकार की शीर्ष प्रशासनिक प्रशिक्षण संस्था यशदा, पुणे के सूचना अधिकार केंद्र के अतिथि व्याख्याता एवं सचिवालय प्रशिक्षण तथा प्रबंध संस्थान, कार्मिक व प्रशिक्षण विभाग, भारत सरकार द्वारा प्रमाणित सूचना अधिकार प्रशिक्षक नवीन अग्रवाल अब तक लगभग 1500 से अधिक सरकारी एवं गैर सरकारी अधिकारियों को सूचना का अधिकार विषय पर प्रशिक्षण प्रदान कर चुके हैं. 

नवीन अग्रवाल की उपलब्धि पर सिंधी हिंदी विद्या समिती के अध्यक्ष एच.आर. बाखरू, चेयरमैन डॉ. विंकी रूघवानी, महासचिव डॉ. आई.पी. केसवानी, महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य डॉ. संतोष कसबेकर, उपप्राचार्य सतीश तेवानी, आनंद थदानी व विजय पाटील, अजय मुंधड़ा, ए.ए. कुरेशी, मुकेश कौशिक, योगेश भूते, मिलिंद शिनखेड़े, राजकुमार खापेकर, जयंत वाल्के, सुनील दहीरे, उपेंद्र वर्मा, ज्ञान ऐलानी, रामा राव,  संगीता रूघवानी, अनुराधा पोद्दार, लीना चंदनानी, सपना तिवारी, रत्ना सरकार, जीनत कश्मीरी, सुजाता मानकर, भारती अनेराव, ज्योति महात्मे, माया वासवानी, संघमित्रा शिम्पी, सुचिता वाघाए, सुनीता हिवरकर, सीमा अच्छपीला, राजू गेहानी, श्याम शेंडे, दिनेश गुप्ता, मिलिंद अम्बादे, महेश आसुदानी, राम तेजवानी, शैलेन्द्र हनवते, कपिल कुकरेजा आदि ने अभिनन्दन किया है.

Leave a Reply