राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा ‘लोगो और टैगलाइन’ स्पर्द्धा का आयोजन

0
2032

नई दिल्ली : खाद्यान अधिनियम को अब अखिल भारतीय स्तर पर लागू कर केंद्र सरकार की तरफ से राज्यों व संघ शासित प्रदेशों को खाद्यान आवंटित किया जा रहा है. इसलिए, खाद्य सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण पहल के राष्ट्रीय चरित्र को बनाए रखने व आम लोगों की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय खाद्य मंत्रालय की ओर से सरकार की भूमिका को उजागर करने वाले एक आकर्षक ‘लोगो व टैगलाइन’ तैयार कराने की सरकार की योजना है. इसके लिए मंत्रालय सरकार प्रतियोगिता आयोजित करने जा रहा है.

प्रतियोगिता में प्रविष्टियां प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 18 जनवरी तक राखी गई थी. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 (एनएफएसए) का उद्देश्य मानव जीवन चक्र के दृष्टिकोण में भोजन और पोषण सुरक्षा प्रदान करना है, इस अधिनियम के तहत लोगों को उचित मूल्य पर पर्याप्त मात्रा में भोजन उपलब्ध कराने और लोगों को गरिमा के साथ जीवन जीने के लिए अवसर प्रदान करना है.

NO COMMENTS