नागपुर : कोयला और खान राज्यमंत्री हरिभाई पार्थिभाई चौधरी ने अपने नागपुर दौरे के क्रम में वेस्टर्न कोलफ़ील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) के नागपुर क्षेत्र के पाटनसावंगी खान में जल शुद्धिकरण संयंत्र के बॉटलिंग प्लांट का शुभारंभ किया. इस अवसर पर वेकोलि के सीएमडी (अध्यक्ष-सह- प्रबंध निदेशक) राजीव रंजन मिश्र, निदेशक (कार्मिक) डॉ. संजय कुमार एवं निदेशक तकनीकी (योजना एवं परियोजना) टी.एन. झा उपस्थित थे.
निःशुल्क शुद्ध पेय जल
इस जल शुद्धिकरण संयंत्र से आस-पास के गांवों के लोगों को निःशुल्क शुद्ध पेय जल उपलब्ध करवाया जाएगा. उक्त पैक्ड बोतलों का जल वेकोलि के आंतरिक उपयोग में लाया जाएगा. कोयला और खान राज्य मंत्री ने वेकोलि के सावनेर स्थित इको पार्क का दौरा भी किया. उन्होंने वेकोलि और देश की इस अनूठी पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा की और इस पारिस्थितिकी तंत्र (इको सिस्टम) के लिए बहुत ही कारगर बताया.
केंद्रीय कोयला और खान राज्यमंत्री ने वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के कार्य-निष्पादन की समीक्षा भी की. उन्होंने कम्पनी के उत्पादन, कोयला-प्रेषण, कामगारों की सुरक्षा, नई खदानों से कोयले उत्पादन, पावर प्लांट्स को कोयला–आपूर्ति भविष्य में वेकोलि की विस्तार योजना तथा अन्य कल्याणकारी गतिविधियों की जानकारी ली एवं समीक्षा की. उन्होंने टीम वेकोलि के कार्य निष्पादन की सराहना की और भविष्य में और सुधार लाने पर बल दिया.
समीक्षा बैठक
समीक्षा बैठक में वेकोलि के सीएमडी राजीव रंजन मिश्र, निदेशक तकनीकी (संचालन), बी.के. मिश्रा, निदेशक (कार्मिक), डॉ. संजय कुमार, निदेशक (वित्त) एस.एम. चौधरी एवं निदेशक (तकनीकी, योजना व परियोजना) टी.एन. झा, मुख्य सतर्कता अधिकारी ए.पी. लभाने एवं वरिष्ठ अधिकारी गण प्रमुखता से उपस्थित थे.
केंद्रीय कोयला और खान राज्यमंत्री ने वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के कार्य-निष्पादन की समीक्षा भी की. उन्होंने कम्पनी के उत्पादन, कोयला-प्रेषण, कामगारों की सुरक्षा, नई खदानों से कोयले उत्पादन, पावर प्लांट्स को कोयला–आपूर्ति भविष्य में वेकोलि की विस्तार योजना तथा अन्य कल्याणकारी गतिविधियों की जानकारी ली एवं समीक्षा की. उन्होंने टीम वेकोलि के कार्य निष्पादन की सराहना की और भविष्य में और सुधार लाने पर बल दिया.