रिलायंस जियो के अपडेट ऑफर्स का फायदा जियो ग्राहकों को आज से

बिजनेस
Share this article

मुंबई : रिलायंस जियो के अपडेट ऑफर्स का फायदा आज से जियो ग्राहकों को मिल रहा है. पिछले सप्ताह की गई घोषणा में रिलायंस जियो ने 1 जीबी डेटा वाले प्लांस समते कई ऑफर्स पर छूट दी थी. कंपनी के अनुसार ये सभी अपडेटिड प्लांस 9 जनवरी से लाइव हो जाएंगे. इसलिए अब आप जियो के इन प्लांस का फायदा उठा सकते हैं.

जियो के अपडेटेड प्लांस में 50 फीसदी डेटा या 50 रुपए का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. कुछ डेटा प्लान में डेटा ज्यादा दी जा रही है तो कुछ में प्राइज ड्राप किया गया है. यहां देखें जियो के कुछ प्लान्स :

– जियो रिचार्ज 149 रु. प्लान : पहले इसका प्राइज 199 रुपए था अब इसमें 28जीबी 28 दिन के लिए मिल रहा है.

– जियो रिचार्ज 349 रु. प्लान : पहले इसका प्राइज 399 रुपए था अब इसमें 70जीबी डेटा 70 दिन के लिए मिल रहा है.

– जियो रिचार्ज 399 रु. प्लान : पहले इसका प्राइज 459 रुपए था अब इसमें 84जीबी डेटा 84 दिन के लिए मिल रहा है.

– जियो रिचार्ज 449 रु. प्लान : पहले इसका प्राइज 499 रुपए था अब इसमें 91जीबी डेटा 91 दिन के लिए मिल रहा है.

Leave a Reply