BMC चुनाव

BMC चुनाव अकेले सभी 236 सीटों पर लड़ेगी कांग्रेस

मुंबई
Share this article

मुंबई : महाराष्ट्र सरकार में शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की महाविकास आघाड़ी (गठबंधन) में शामिल कांग्रेस पार्टी आगामी बृह्नमुंबई महानगरपालिका (BMC) चुनाव में अकेले सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी और लड़ेगी. कांग्रेस की मुंबई शहर इकाई के अध्यक्ष भाई जगताप ने मंगलवार को यह बात कही. 

कांग्रेस के 137 वें स्थापना दिवस के अवसर पर मुंबई में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जगताप ने कहा, ‘बीएमसी के आगामी चुनाव में कांग्रेस मुंबई में सभी 236 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी और एक बार फिर बीएमसी में कांग्रेस का झंडा फहराएगी.’

जगताप ने कहा कि अगले साल की शुरुआत में प्रस्तावित चुनाव के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी रैली करेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस शिवसेना या राकांपा से इस चुनाव में कोई सीट शेयर नहीं करेगी. 

इस मौके पर शहर अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि ‘हम BMC की सभी 236 सीटों पर अपनी पार्टी के उम्मीदवार उतारेंगे और जीतेंगे.’

Leave a Reply