“श्रमेव जयते” समारोह में कोल वारियर्स सम्मानित

0
1893

कोल इंडिया अध्यक्ष ने WCL के कार्य-निष्पादन की सराहना की

 
नागपुर : कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल ने वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (WCL) के “श्रमेव जयते” कार्यक्रम में उत्कृष्ट कोल वॉरियर्स को सम्मानित किया. उन्होंने WCL के कार्य-निष्पादन की प्रशंसा की. वे मुख्यालय के सांस्कृतिक भवन में आयोजित कार्यक्रम में Team WCL को सम्बोधित कर रहे थे. अध्यक्षता WCL के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक राजीव रंजन मिश्र ने की. समारोह में डीटीओ मनोज कुमार ने स्वागत भाषण किया.
"श्रमेव जयते"  
अग्रवाल ने पिछले वर्षों में कम्पनी की विकास-यात्रा पर संतोष व्यक्त किया. उन्होंने टीम वेकोलि को “श्रमेव जयते” को चरितार्थ करने पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि WCL के OUT Of BOX कार्यों की भी खूब चर्चा होती रही है. अग्रवाल ने कहा कि WCL के कर्मियों ने उल्लेखनीय कार्य कर कम्पनी को विकास-पथ पर आगे बढ़ाया, “श्रमेव जयते” को जमीन पर उतारा. उन्होंने आह्वान किया कि कोयला-उत्पादन के दौरान सेफ़्टी का पूरा ख्याल रखें. कोविड-19 के कारण लॉक डाउन में प्रबंधन की ततपरता से WCL कर्मियों द्वारा किए गए राहत-कार्य की उन्होंने विशेष सराहना की. चेयरमैन ने ‘नो योर माइन’ एप्प का शुभारम्भ भी किया.
"श्रमेव जयते"
इस अवसर पर कोल इंडिया ऑफिसर्स वाइव्स समिति की अध्यक्ष  डॉ  रेणु अग्रवाल, झंकार महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती अनिता मिश्र, सीएमडी, निदेशक गण, सीवीओ तथा संचालन समिति के सदस्य प्रमुखता से उपस्थित थे.

इसके पूर्व उन्होंने क्षेत्रों के महाप्रबन्धकों के साथ कम्पनी के कार्य-निष्पादन की समीक्षा की. बैठक में अध्यक्ष सह प्रबन्ध निदेशक राजीव रंजन मिश्र ने स्वागत सम्बोधन और कम्पनी के कार्य-कलापों का विवरण पॉवर पॉइंट के माध्यम से किया.

इस अवसर पर निदेशक तकनीकी (संचालन) मनोज कुमार, निदेशक (तकनीकी योजना व परियोजना) अजित कुमार चौधरी, निदेशक (वित्त) आर. पी. शुक्ला, मुख्य सतर्कता अधिकारी अमित कुमार श्रीवास्तव, CMPDIL के क्षेत्रीय निदेशक अमर, महाप्रबंधक (कॉर्पोरेट अफेयर्स) तरुण कुमार श्रीवास्तव तथा क्षेत्रों के महाप्रबंधक एवं मुख्यालय के विभागाध्यक्ष प्रमुखता से उपस्थित थे.

उसके पूर्व चेयरमैन अग्रवाल ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की. बैठक के बाद उन्होंने नागपुर क्षेत्र की गोंडेगांव खुली खदान का निरीक्षण और सैंड प्रोसेसिंग प्लांट  का उद्घाटन किया. तत्पश्चात , उन्होंने  सावनेर स्थित बहुचर्चित ईको पार्क में नव निर्मित कोल म्यूजियम का उद्घाटन किया. उन्होंने पाटनसावंगी स्थित आर.ओ. बॉटलिंग प्लांट का भी मुआयना किया.

NO COMMENTS