आईआरसीटीसी घोटाला : लालू, राबड़ी, तेजस्वी को समन भेजने पर फैसला 30 को

अपराध राज्य
Share this article

कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला, 14 लोगों के खिलाफ चार्जशीट फाइल

नई दिल्ली : दिल्‍ली की पटियाला हाउस कोर्ट में शुक्रवार को आईआरसीटीसी घोटाले मामले की सुनवाई हुई. मामले की सुनवाई के बाद कोर्ट ने 30 जुलाई की तारीख दी है, जिसमें यह तय होगा कि पूर्व रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्‍वी यादव को समन जारी किया जाए या नहीं. फिलहाल कोर्ट ने इस मामले पर फैसला सुरक्षित रख लिया है.

सीबीआई ने आईआरसीटीसी घोटाला मामले में 14 लोगों के खिलाफ चार्जशीट फाइल किया है. इस मामले में पहले से ही आठ लोगों के नाम दर्ज थे, जिसमें 6 अन्य नाम भी जोड़े गए हैं. आईसीटीसी केस में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू और राबड़ी यादव, तेजस्वी यादव का नाम शामिल है.

तेजस्वी के खिलाफ पहली बार चार्जशीट
तेजस्वी यादव के खिलाफ पहली बार चार्जशीट फाइल की गई है. इस केस में सरला गुप्ता पत्नी प्रेम गुप्ता, विजय और विनय कोचर (होटल चाणक्य के मालिक) और आईआरसीटीसी के मैनेजिंग डायरेक्टर पी के गोयल का नाम भी दर्ज है. आईआरसीटीसी के डायरेक्टर राकेश सक्सेना, जनरल मैनेजर बी के अग्रवाल और लालू के करीबी रहे प्रेम गुप्ता का नाम भी चार्जशीट में शामिल है

Leave a Reply