महाराष्ट्र पुलिस में जल्द होंगी 8000 नियुक्तियां

0
1064
पुलिस

पुणे : महाराष्ट्र पुलिस में जल्द ही 8000 विभिन्न पदों पर पुलिसकर्मियों की भर्ती होगी. यह जानकारी राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने दी. उन्होंने कहा कि राज्य में कानून एवं व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए पुलिस बल को मजबूत किया जाएगा. गृह मंत्री ने कहा कि पुलिस बल को सक्षम बनाया जाना जरूरी है. 

जेडी पाटिल उर्फ बाबासाहेब संगलुडकर की 51वीं पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम को अनिल देशमुख सम्बोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि ग्रामीण युवाओं को पुलिस भर्ती के साथ-साथ नौकरियों के लिए अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की ओर भी फोकस करना चाहिए. उन्होंने राज्य में छात्रों के बढ़ती आत्महत्याओं के मामलों पर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि यह स्थिति छात्रों में पढ़ाई को लेकर अत्यधिक तनाव के कारण है. उन्होंने छात्रों के माता-पिता से कहा कि वे अपनी उम्मीदों का बोझ अपने बच्चों पर न डालें. 

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं की सुरक्षा के लिए कई कड़े कदम उठा रही है. सरकार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर काफी गंभीर है. नक्सलवाद को रोकने के लिए भी कदम उठाए जा रहे हैं।

NO COMMENTS