मेधावी विद्यार्थियों एवं जेष्ठ नागरिक का पत संस्था ने किया सत्कार

0
1917
पत संस्था
विधायक कृष्णा जी खोपड़े सीबीएससी बोर्ड परीक्षा में मेरिट में आई हर्षिता सिंह को सम्मानित करते हुए.

*विपेन्द्र कुमार सिंह,
नागपुर :
सहकार क्षेत्र में अग्रणी उत्तर नागपुर के वांजरी ले आऊट विनोबा भावे नगर स्थित ‘सेवा श्री साई सहकारी पत संस्था’ की 23वीं वार्षिक आमसभा बिनाकी नई मंगलवारी मेहंदीबाग रोड के राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज स्मृति सभागृह में सम्पन्न हुई.
पत संस्था
आमसभा की अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष रविंद्र सातपुते ने की तथा रिपोर्ट वाचन एवं सूत्र संचालन संस्था के उपाध्यक्ष मंगेश सातपुते ने किया. आभार संस्था व्यवस्थापक शेखर निमजे ने माना.
पत संस्था
कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में पूर्व नागपुर के विधायक कृष्णाजी खोपड़े, नागपुर महानगर पालिका परिवहन मंडल के सभापति बंटीजी कुकड़े नागपुर जिला पत संस्था फेडरेशन के अध्यक्ष राजेंद्र घाटे, नागपुर शहर तेली समाज सभा के अध्यक्ष बाबूराव वंजारी, भाजपा ओबीसी के विदर्भ अध्यक्ष सुभाष घाटे, संत तुकड़ो जी महाराज अर्बन क्रेडिट सो. के अध्यक्ष हरिभाऊ किरपाने, गांधीबाग अर्बन क्रेडिट बैंक के संचालक अरुण टिकले और युवक कांग्रेस नेता शेख शाहनवाज प्रमुख़ रूप से उपस्थित थे.

विधायक कृष्णा जी खोपड़े के हाथों हर्षिता सिंह को cbsc बोर्ड में merit लिस्ट में आने के लिए सेवा श्री साई सहकारी पत संस्‍था नागपुर द्वारा सम्मानित किया गया.
पत संस्था
आमसभा के कार्यक्रम में प्रमुख अथिति ने 20 मेधावी विद्यर्थियों का नगद राशि, स्मृति चिह्न और प्रमाण पत्र देकर सत्कार किया गया. साथ ही जेष्ठ नागरिक, दैनिक प्रतिनिधि का सत्कार व गरीब विद्यर्थियों एवं दिवंगत सभासद के वारिस को मदद धनादेश दिया गया.

कार्यक्रम में प्रमुखता से मंच पर संचालक मंडल के सुरेश कोहाड़, खोरबारा साहू, पंचराम पराते, राजेंद्र झाडे, डॉ. शिवराज देशमुख, सीताराम भेंडे, विजय चौहान, संचालिका वंदना सातपुते, देवकीबाई भोंगाड़े, मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंदा सातपुते, तलजोड़ समिति अध्यक्ष सोहनलाल बनपाल, सदस्य मोहन सातपुते और प्रकाश कांबले प्रमुखता से उपस्थित थे.

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संस्था व्यवस्थापक शेखर निमज़े, लेखापाल रामभाऊ मेश्राम, कर्मचारी गणेश नंदनवार, योगेश सातपुते, प्रवीण कोल्हे, वासुदेव बोकडे, महेंद्र सातपुते, सिद्धार्थ रामटेके, प्रशांत पंदरे, आशा मुंढरीकर, वंदना नाकाड़े, नंदा चांदेकर, अंजली मेश्राम, आशा निमजे, सुशीलाबाई बुरडे एवं दैनिक प्रतिनिधि ने अथक प्रयास किया.

NO COMMENTS