केलापुर के एक ही परिवार में डेंगू से तीसरी मौत

नागपुर संभाग विदर्भ
Share this article

महामारी की तरह फ़ैल रही है जान लेवा बीमारी, रोकथाम के उपाय नहीं

अश्विन शाह
पुलगांव (वर्धा) :
निकट के केलापुर गांव के एक ही मुंजेवार परिवार के तीन लोग डेंगू की चपेट में आकर अपने प्राण गवां चुके हैं. पहले पिछले 5 अगस्त को चाचा-भतीजे विजय शिवाजी मुंजेवार (50) और अनिकेत राजू मुंजेवार (15) की डेंगू से जान गई. उसके उसी परिवार के और पूर्व में डेंगू से ही जान गवां बैठे विजय मुंजेवार के 23 वर्षीय पुत्र अविनाश विजय मुंजेवार की भी नागपुर के लता मंगेशकर अस्पताल में उपचार के दौरान पिछले सोमवार के दिन मौत हो गई.

पुलगांव तहसील में डेंगू जैसी जानलेवा बीमारी महामारी के रूप में फैल रही है. इस बीमारी से पीड़ित सैकड़ों लोग अस्पतालों में भर्ती हैं. केलापुर में तो डेंगू का प्रकोप चरम पर है. इस कारण यहां हुई तीसरी मौत से लोगों में दहशत घर कर गई है.

अस्पतालों में भी हड़कंप मचा हुआ है. क्षेत्र के विधायक, सांसद और सरकारी अधिकारियों ने गांव का दौरा कर स्थिति का जायजा भी लिया. यहां से लोगों को उपचार के लिए वर्धा और नागपुर के अस्पतालों में उपचार के लिए भेजा जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि अस्पताल में उपचार के पूरे इंतजाम हैं, लेकिन डेंगू के प्रसार पर रोक नहीं लगाए जाने से स्थिति गंभीर होती जा रही है.

Leave a Reply