पेमेंट बैंक का सीआरओ 3 लाख की लूट का शिकार

अपराध नागपुर संभाग
Share this article

हिंगणा एमआईडीसी एरिया की वारदात

विपेन्द्र कुमार सिंह
नागपुर :
हिंगणा एमआईडीसी एरिया में मंगलवार की रात एक पेमेंट बैंक का ग्राहक सम्पर्क अधिकारी (सीआरओ) लूट का शिकार हो गया. एक बदमाश उसके पास से 2.99 लाख रुपए से भरा बैग छीन कर भाग खड़ा हुआ.

हिंगणा एमआईडीसी पुलिस के अनुसार शिकायतकर्ता राजगृह नगर निवासी पंकज भारत नागुलवार (27), जो एक पेमेंट बैंक का ग्राहक संपर्क अधिकारी है, रोज की तरह दिन भर ग्राहकों से पैसे एकत्र कर रात जब अपने घर लौट रहा था, तभी करीब 7.30 बजे आईसी चौक के समीप उसके मोबाइल पर उसके किसी मित्र का फोन आया, वह अपना बाइक सड़क किनारे रोक कर मोबाइल पर बात करने लगा. इसी दौरान उसके पीछे लगा बदमाश मौका देख उसका रुपयों से भरा बैग छीन कर ले उड़ा.

पंकज नागुलवार ने बाद में हिंगणा एमआईडीसी थाने जाकर लूट की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध भादंवि की दफा 379 के तहत शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Leave a Reply