विश्व सिंधी सेवा संगम : महिलाओं की टीम का गठन

0
1264
सेवा संगम
कंचन जिज्ञासी, ऋचा केवलरामानी, लता भागिया. नीलम आहूजा, जया उधवानी, सुनीता बजाज. 

कंचन जग्यासी अध्यक्ष, ऋचा केवलरमानी एवं लता भागिया महासचिव बनीं

नागपुर : विश्व सिंधी सेवा संगम की पुरुषों की टीम के गठन के बाद महिला टीम की घोषणा  महाराष्ट्र के अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने की है. अध्यक्ष पद पर श्रीमती कंचन जग्यासी, महासचिव पद पर ऋचा केवलरमानी और लता भागिया, उपाध्यक्ष पद पर श्रीमती नीलम आहूजा, श्रीमती जया उधवानी, मंजू कुंगवानी और सौम्या मंगलानी की नियुक्ति की गई है.

अन्य पदाधिकारियों में मिस मनीषा मोटवानी कोषाध्यक्ष पद पर, कार्यकारी सचिव में श्रीमती कोमल जग्यासी, अपर्णा जग्यासी, किरण किशनानी, मंजूषा असरानी, सहसचिव मीता जगयासी, पुष्पा गिडवानी, कल्चर एक्टिविटी प्रमुख श्रीमती मोनिका मेठवानी, पीआरओ श्रीमती कांता रेवतानी, कार्यकारी सदस्य सर्व श्रीमती लाजवंती केशवानी, विनीता बलवानी, आशा परयानी, काजल वाधवानी, नीतू सावलानी, निकिता चौधरी और हर्षा लिम्बा चिया की नियुक्त की गई है.

विदर्भ विश्व सिंधी सेवा संगम नागपुर की नियुक्त महिला समिति के प्रभारी विजय विधानी होंगे. नागपुर शहर की महिला टीम की अध्यक्ष श्रीमती सुनीता बजाज को नियुक्ति की गई है.

समस्त महिला टीम ने विश्व सिंधी सेवा संगम के संस्थापक अध्यक्ष गोपाल सजनानी, अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. लायन राजू मनवानी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप थारवानी, महाराष्ट्र के अध्यक्ष प्रताप मोटवानी, राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष भारती छाबड़ा, महाराष्ट्र की महिला महासचिव उषा भठेजा का  नियुक्ति हेतु आभार प्रकट किया है.

अध्यक्ष श्रीमती कंचन जग्यासी ने कहा कि अतिशीघ्र सिन्धियत के प्रचार, सिंधी बोली को बढ़ावा देने के लिए घर-घर जागरूकता लाने के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. सिंधी पर्वों को भी धूमधाम से मनाया जाएगा.

NO COMMENTS