नागपुर विवि सिनेट के स्नातक क्षेत्र की 10 सीटों के लिए मतदान आज

0
1665

17 हजार 340 मतदाता अपने मताधिकार का करेंगे प्रयोग

नागपुर : राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय के स्नातक चुनाव क्षेत्र की 10 सीटों के लिए रविवार, 4 फरवरी को मतदान होंगे. चुनाव में कुल 17 हजार 340 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसके लिए नागपुर शहर सहित पूर्वी विदर्भ के पांच जिलों में कुल 81 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं.

10 स्थान के लिए 37 उम्मीदवार चुनाव मैदान में

विश्वविद्यालय के सिनेट में स्नातक क्षेत्र के 10 स्थान के लिए 37 उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इनमें ओपन (खुले) प्रवर्ग की 5 सीटों के लिए सर्वाधिक 17 उम्मीदवार खड़े हैं. ये सभी शिक्षण मंच, विद्यार्थी संग्राम परिषद, सेक्युलर पैनल और परिवर्तन पैनल के उम्मीदवार हैं. इन 5 सीटों के लिए जोरदार मुकाबला देखने को मिला है.

इसके अलावा अनुसूचित जाति गुट से 5, तअनुसूचित जनजाति प्रवर्ग से 4, विमुक्त जाति गुट से 3, अन्य पिछड़ा प्रवर्ग से 5 और महिला प्रवर्ग से 3 उम्मीदवार हैं.

NO COMMENTS