मुंबई : महाराष्ट्र की सत्तारूढ़ महाविकास आघाड़ी नेताओं की कुर्सी की लड़ाई खत्म होने की आसार हैं. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ आघाड़ी के तीनों दलों के नेताओं की अनेक बैठकों के बाद गुरुवार को मंत्रियों के विभागों (पोर्टफोलिओ) का बंटवारा संभव होने के समाचार हैं. अजित पवार समेत सभी मंत्रियों के विभाग तय हो गए हैं. समझा जाता है कि अगर इस पर सहमति बनी तो आज शुक्रवार, 3 जनवरी को घोषणा कर दी जाएगी.
सूत्रों के अनुसार उप मुख्यमंत्री एनसीपी नेता अजित पवार को वित्त मंत्रालय सौंपा जाने वाला है. 30 दिसंबर को 36 नए मंत्रियों के शपथ के साथ महाराष्ट्र (Maharashtra) में मंत्रिपरिषद के सदस्यों की संख्या मुख्यमंत्री के साथ 43 हो गई है. पूर्व के नौ मंत्रियों के विभागों में भी फेर-बदल किए जाने की खबर है. इससे अब राज्य की नई सरकार में कुर्सी की लड़ाई खत्म हो जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है.
कांग्रेस खेमें से खबर आ रही थी कि पार्टी में इस बात से नाराजगी है कि उसे कृषि और सहकारिता जैसे ग्रामीण क्षेत्रों से संबंधित कोई भी विभाग नहीं मिला है. समझा जाता है कि कांग्रेस की नाराजगी भी दूर करने की कोशिश की गई है.
कुर्सी को लेकर कोई नाराजगी नहीं : शरद पवार
इधर एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन में मंत्रालयों के बंटवारे से नाराजगी की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि कुर्सी को लेकर कोई नाराज नहीं है और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे गुरुवार या शुक्रवार को मंत्रियों को मंत्रालय आवंटित कर देंगे. शिवसेना ने दिन की शुरुआत में यह माना था कि गठबंधन के वरिष्ठ नेताओं में अहम मंत्रालयों को लेकर खींचतान है.
शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस सरकार 28 दिसंबर को सत्ता में आई थी. पवार ने कहा, ‘मंत्रालय आवंटित करने पर निर्णय ले लिया गया है. किसको क्या मिलेगा यह तय हो चुका है. मुझे लगता है कि मुख्यमंत्री आज गुरुवार की शाम या कल शुक्रवार को इसकी घोषणा कर देंगे.’