CBSE ने ऐलान किए 12वीं के नतीजे, चेक करें cbseresults.nic.in और cbse.nic.in पर

0
1162

नई दिल्ली : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (सीबीएससी) ने (CBSE : result 2019) Class 12th के नतीजों का ऐलान कर दिया है. छात्र अपना रिजल्‍ट cbse.nic.in पर चेक कर सकते हैं.

इससे पहले खबर आ रही थी कि CBSE board results 2019 की घोषणा मई के तीसरे हफ्ते में की जाएगी. एक अंग्रेजी दैनिक पत्र से बातचीत में एग्जाम कंट्रोलर संयम भारद्वाज ने कहा था कि नतीजों का ऐलान मई के तीसरे हफ्ते में कर दिया जाएगा. लेकिन class 12th का रिजल्ट आज 2 May को ही घोषित कर दिया गया.

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) साल 2020 से मैथ्स और इंग्लिश के पेपर्स के लिए टू-लेवल एग्जाम्स कंडक्ट कराएगा. इसके अनुसार अब छात्रों को सिर्फ 80 मार्क्स का ही थ्‍योरी एग्जाम देना होगा. 20 मार्क्स का इंटरनाल एग्जाम हुआ करेगा.

इससे पहले सीबीएसई चेयरमैन अनीता करवाल ने कहा था कि CBSE Class 10, 12 Board Results 12 मई से 17 मई के बीच जारी किए जा सकते हैं. हालांकि सीबीएसई के अधिकारियों ने ये भी साफ कर दिया है कि हो सकता है कि किन्हीं वजहों से रिजल्ट में देरी भी हो सकती है.

ऐसे जानें अपना रिजल्ट
– सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbse.nic.in पर जाएं.
– ‘Click for CBSE Results’ लिंक पर क्लिक करें.
– CBSE results सेक्शन में – CBSE Class 10 Results, CBSE Class 12 results लिंक पर क्लिक करें.
– अपना रोल नंबर व अन्य जरूरी डिटेल्स एंटर करें.
– रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा. भविष्य के लिए रिजल्ट का प्रिंट आउट भी ले लें.

NO COMMENTS