भूषण स्टील के चेयरमैन के खिलाफ लुक आउट नेटिस जारी

0
1573
भूषण स्टील

नई दिल्ली : भूषण स्टील एंड पावर लिमिटेड के चेयरमैन संजय सिंघल और उनकी पत्नी आरती सिंघल के खिलाफ सीबीआई ने ‘लुक आउट’ नोटिस जारी किया है. कंपनी के खिलाफ 2,348 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप है. इन दोनों ने बैंक से लोन लिए थे और बाद में डिफॉल्टर बन गए.

सीबीआई ने देश भर के सारे एयरपोर्ट को अलर्ट कर दिया है. माना जा रहा है कि संजय सिंघल देश छोड़ कर भागने की कोशिश कर सकते हैं. ज्ञातव्य है कि पिछले 6 अप्रैल को सीबीआई ने भूषण स्टील एंड पावर लिमिटेड के कई शहरों में स्थित परिसरों में छापे मारे थे. ये छापे दिल्ली-एनसीआर, चंडीगढ़ और कोलकाता सहित कई शहरों में कंपनी के ऑफिस और आवासीय परिसरों, उसके निदेशकों एवं प्रमोटरों के यहां मारे गए थे. कंपनी पर आरोप है कि उनके डायरेक्टर ने फर्जी कंपनियों के जरिए बैंक से लोन लिया.

सीबीआई के मुताबिक साल 2007 से 2014 के बीच 33 बैंकों से 47,204 करोड़ रुपए के लोन लिए गए थे, जिसे कंपनी ने वापस नहीं किया. सीबीआई ने संजय सिंघल, आरती सिंघल, डायरेक्टर रवि प्रकाश गोयल, राम नरेश यादव, हरदेव चंद वर्मा, रवींद्र कुमार गुप्ता और रीतेश कपूर के खिलाफ पहले ही केस दर्ज कर लिया है.

NO COMMENTS