बाबा रामदेव को कतर सरकार ने दिया बड़ा झटका, पतंजलि प्रोडक्ट्स को किया बैन

0
1709

बताया-पतंजलि प्रोडक्ट में तय मात्रा से ज्यादा केमिकल प्रयोग किया गया है

नई दिल्ली : बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि, आयुर्वेद पर आधारित औषधियों के साथ ही अनेक तरह के दैनंदिन उपयोग में आने वाली सामग्रियों का उत्पादन करती है. बाबा रामदेव का दावा है कि उनकी पतंजलि नेचुरल प्रोडक्ट बनाती है. लेकिन उन्हें कतर सरकार की ओर से जोरदार झटका उस वक्त लगा, जब कतर सरकार ने पतंजलि के सभी प्रोडक्ट की बिक्री पर रोक लगा दी.

कतर सरकार की तरफ से प्रतिबंध लगाने की वजह हैरान करने वाली है. कतर सरकार के मुताबिक पतंजलि प्रोडक्ट में तय मात्रा से ज्यादा केमिकल प्रयोग किया गया है. इसके चलते प्रतिबंध लगाया गया. वहीं, पतंजलि के प्रवक्ता ने इस सूचना को पूरी तरह भ्रामक बताते हुए कहा कि पतंजलि प्रोडक्ट्स को कतर सरकार की एनओसी मिली हुई है.

शशि थरूर ने ट्वीट कर मामले को गंभीर बताया
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने विवेक पांडे नाम के व्यक्ति का एक ट्वीट शेयर किया. इसमें कतर सरकार के पत्र के हवाले से लिखा गया कि कतर सरकार ने रामदेव की कंपनी के सभी प्रोडक्ट की बिक्री पर रोक लगा दी है. थरूर ने लिखा कि अगर ये खबर सही है, तो ये काफी गंभीर मामला है.

NO COMMENTS