मराठी साहित्यकार डॉ. यशवंत मनोहर का अमृत महोत्सवी सत्कार कल

0
3534

प्रसिद्ध विचारक डॉ. जनार्दन वाघमारे को दिया जाएगा पहला ‘डॉ. यशवंत मनोहर पुरस्कार’

नागपुर : महाराष्ट्र के वरिष्ठ साहित्यकार, विचारक एवं कवि डॉ. यशवंत मनोहर का रविवार, 3 जून को अमृत महोत्सवी सत्कार किया जाएगा. डॉ. वसंतराव देशपांडे सभागृह में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे उनका अमृत महोत्सवी सत्कार करेंगे. यह जानकारी डॉ. यशवंत मनोहर अमृत महोत्सव समारोह संयोजन समिति के संयोजक गिरीश गांधी ने यहां शुक्रवार को एक पत्र परिषद में दिया.

गिरीश गांधी ने बताया कि डॉ. मनोहर ने पिछले 26 मार्च को अपनी 75 वर्ष की आयु पूरी की है. मराठी साहित्य को उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है. इस निमित्त उनका अमृत महोत्स्व आयोजित कर उनका सम्मान रविवार को करने का निर्णय किया गया है.

कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि प्रसिद्ध विचारक एवं पूर्व सांसद डॉ. जनार्दन वाघमारे तथा डी.वाई. पाटिल विश्वविद्यालय के कुलपति और पुणे में संपन्न अ.भा. मराठी साहित्य संमेलन के स्वागताध्यक्ष डॉ. पी.डी. पाटिल समारोह की अध्यक्षता करेंगे. पत्रपरिषद में संयोजन समिति के अध्यक्ष नितिन राऊत, स्वागताध्यक्ष डॉ. चंद्रशेखर मेश्राम, कार्याध्यक्ष डॉ.बबनराव तायवाड़े, सचिव डॉ. प्रकाश खरात, अजय पाटिल उपस्थित थे.

जनार्दन वाघमारे को ‘डॉ. यशवंत मनोहर पुरस्कार’
डॉ. यशवंत मनोहर के अमृत महोत्सव पर उनके विद्यार्थियों ने 10 लाख रुपए एकत्र किया है. समाज में परिवर्तन लाने के प्रयास में जुटे व्यक्ति को इस राशि से प्रति वर्ष उनके नाम पर 31 हजार रुपए का ‘डॉ. यशवंत मनोहर पुरस्कार’ दिया जाएगा. इसके अंतर्गत समाज के उपेक्षितों पर लेखन में लगे डॉ. जनार्दन वाघमारे का चयन किया गया है. यह पहला पुरस्कार डॉ. वाघमारे को रविवार 3 जून को ही सुबह 10 बजे शंकर नगर चौक पर स्थित श्रीमंत बाबुराव धनवटे सभागृह राष्ट्रभाषा संकुल में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री शिंदे प्रदान करेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. पी.डी. पाटिल करेंगे. वरिष्ठ पत्रकार सुरेश द्वादशीवार प्रमुख अतिथि होंगे.

साथ ही इसी राशि से प्रति वर्ष नागपुर विश्वविद्यालय के स्नात्तकोत्तर परीक्षा में प्रथम आने वाले विद्यार्थी को भी 10 हजार रुपए का ‘डॉ. यशवंत मनोहर पुरस्कार’ दिया जाएगा.

NO COMMENTS