गिरफ्तारी की आशंका से चिदंबरम ने मांगी अग्रिम जमानत

0
1272

गुरुवार को सुनवाई, एयरसेल मैक्सिस मनी लांड्रिंग मामले में 5 जून तक रोक

नई दिल्ली : पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने आईएनएक्स मीडिया घूस मामले में गिरफ्तारी की आशंका के चलते हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है. हाईकोर्ट इस याचिका पर गुरुवार को सुनवाई करेगी.

इस मामले में चिदंबरम को सीबीआई गुरुवार को सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया है. वहीं अदालत ने एयरसेल मैक्सिस मनी लांड्रिंग मामले में चिदंबरम की गिरफ्तारी पर 5 जून तक रोक लगा दी है.

जस्टिस ए.के. पाठक ने पी. चिदंबरम की अग्रिम याचिका को स्वीकार करते हुए गुरुवार को सुनवाई के लिए सूचीबद्घ कर दिया. चिदंबरम की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिबल व अभिषेक मनु सिंघवी जिरह के लिए पेश हुए थे. इससे पहले याचिका जस्टिस एस.पी. गर्ग के समक्ष सुनवाई के लिए पेश की गई थी, जिन्होंने समय के अभाव के कारण सुनवाई से इंकार कर दिया था.

NO COMMENTS