चंद्रपुर-वर्धा-गढ़चिरोली स्थानीय स्वशासी निकाय क्षेत्र के चुनाव में 99.73 प्र.श. मतदान

0
2194
वर्धा के मतदान केंद्र पर मतदाताओं की कतार.

सभी चारों उम्मीदवारों की किस्मत मतपेटियों में हुईं बंद, मतगणना 24 को चंद्रपुर में

रवि लाखे/अश्विन शाह
वर्धा :
चंद्रपुर-वर्धा-गढ़चिरोली स्थानीय स्वशासी निकाय चुनाव क्षेत्र के चुनाव में आज 21 मई को अपराह्न 4 बजे तक कुल 99.73 प्रतिशत मतदान हुए. इसके साथ ही यहां चुनाव में खड़े भाजपा, कांग्रेस और दो निर्दलीयों की किस्मत मतपेटियों में बंद हो गईं. अब मतगणना गुरुवार, 24 मई को चंद्रपुर में होगी.

1059 मतदाताओं में से 1056 मतदाताओं ने मतदान किए
सुबह 8 बजे से अपराह्न 4 बजे तक हुए मतदान में कुल 1059 मतदाताओं में से 1056 मतदाताओं ने मतदान किए. इस चुनाव क्षेत्र से दो निर्दलीय उम्मीदवार जगदीश अचलदास टावरी और सौरभ राजू तिमांडे के अलावा डॉ. रामदास भगवानजी आंबटकर भाजपा से और इंद्रकुमार सराफ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार हैं.

17 मतदान केंद्रों पर हुए मतदान
आज के चुनाव में आर्वी, हिंगणघाट और चामोर्शी मतदान केंद्रों में एक-एक मतदाता अपने वोट नहीं डाले, जबकि 17 में से 14 मतदान केंद्रों पर शत-प्रतिशत मतदान हुए. स्थानीय स्वशासी निकाय चुनाव क्षेत्र के लिए वर्धा जिले में 308, चंद्रपुर में 469 और गढ़चिरोली जिले में 282 मतदाताओं को मिला कर कुल 1059 मतदाता हैं. मतदान के लिए तीनों जिलों में 17 मतदान केंद्र बनाए गए थे.

तीनों जिलों में इस प्रकार हुए मतदान
वर्धा जिले के तहसील कार्यालय आर्वी-(98.75 प्र.श.), वर्धा-(१100 प्र.श.) और हिंगणघाट-(98.70 प्र.श.), चंद्रपुर जिले के तहसील कार्यालय चिमूर, ब्रम्हपूरी, वरोरा, मूल, चंद्रपुर, बल्लारपुर, गोंडपिपरी और राजूरा- इन सभी मतदान केंद्रों पर शत-प्रतिशतमतदान और गढ़चिरोली जिले के तहसील कार्यालय कुरखेड़ा-(100%), देसाईगंज-(100%), गढ़चिरोली-(100%), चार्मोशी-(98.08%), अहेरी-(100%) व एटापल्ली-100%) मतदान हुए. चंद्रपुर में जिला परिषद के अध्यक्ष देवराव भोंगले ने गोंडपिपरी में और महापौर अंजली घोटेकर ने चंद्रपुर में मतदान किया.

वर्धा जिले में 99.35 फीसदी मतदान
महाराष्ट्र विधान परिषद के चंद्रपुर-वर्धा-गढ़चिरोली स्थानीय स्वशासी निकाय क्षेत्र के चुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुए. जिले में आर्वी, वर्धा और हिंगणघाट के तीन मतदान केंद्रों पर कुल 99.35 फीसदी मतदान हुए. इसमें जिले के 308 मतदाताओं ३०६ मतदाताओं मताधिकार का प्रयोग किया. इसमें 154 पुरुष मतदाताओं में से 153 पुरुष मतदाताओं ने मतदान किए. इसी तरह 154 महिला मतदाताओं में से 153 महिलाओं ने मतदान किए.

आर्वी, वर्धा, हिंगणघाट के तहसील कार्यालयों में थे मतदान केंद्र
जिले में आर्वी, वर्धा और हिंगणघाट के तहसील कार्यालयों में मतदान केंद्र बनाए गए थे. इन मतदान केंद्रों में संबंधित तहसीलदारों ने मतदान केंद्राध्यक्ष की भूमिका निभाई. आर्वी में 80 मतदाताओं में से 79 मतदाताओं ने मतदान किए. यहां 39 पुरुष और 41 महिला मतदाता हैं. वर्धा केंद्र पर 151 में 151 मतदान हुए. इनमें सभी 74 पुरुष और 77 महिला मतदाताओं ने मतदान किए. हिंगणघाट केंद्र पर 77 में से 76 वोट डाले गए. इनमें 42 पुरुषों में से 41 पुरुष तथा 35 महिलाओं ने मतदान किए.

अब तीनों जिलों में हुए मतदान की मतगणना आगामी गुरुवार 24 मई को चंद्रपुर में होगी. यह जानकारी निवासी उपजिलाधिकारी वैभव नावडकर ने दिया.

NO COMMENTS