कर्नाटक में 70 फीसदी मतदान, एग्जिट पोल के नतीजे भी आ गए

0
1284

अनुमानों के मुताबिक कांग्रेस और भाजपा दोनों बहुमत से दूर, जेडीएस निभा सकता है किंगमेकर की भूमिका

नई दिल्ली : कर्नाटक में 222 विधानसभा सीटों पर मतदान खत्म हो गया, चुनाव आयोग ने बताया है कि शाम 6 बजे तक राज्य में 70 फीसदी मतदान हुए. मतदान खत्म होने के साथ ही तमाम एग्जिट पोल के नतीजे भी सामने आ गए हैं. सभी 5 प्रमुख समाचार चैनलों के एग्जिट पोल बताते हैं कि राज्य में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है. कुछ एग्जिट पोल में भाजपा आगे है तो कुछ में कांग्रेस. वहीं जेडीएस किंगमेकर की भूमिका निभा सकती है. हालांकि, राज्य में दोनों दल भाजपा और कांग्रेस अपनी-अपनी सरकार बनाने के दावे कर रहे हैं. विधानसभा चुनाव के नतीजे 15 मई को आएंगे.

कुल 5 एग्जिट पोल के नतीजे इस प्रकार हैं-

1. टाइम्स नाउ-वीएमआर के एग्जिट पोल में किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिल रहा है. हालांकि यहां कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के रूप में दिख रही है. सर्वे के मुताबिक, भाजपा को 80-93, कांग्रेस को 90-103 और जेडीएस को 31-39 सीटें मिलने का अनुमान है.

2. आजतक-एक्सिस के एग्जिट पोल में भी कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनेगी. सर्वे में कांग्रेस को सत्ता मिलने की संभावना भी दिख रही है. कांग्रेस को 106-118 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं भाजपा और 79-92 और जेडीएस को 22-30 सीेटें मिलने का अनुमान है.

3. एबीपी-सी वोटर के एग्जिट पोल में कांग्रेस पर भाजपा भारी पड़ती दिख रही है. सर्वे में भाजपा को सबसे ज्यादा 101-103 सीटें मिलने की संभावना है. जबकि कांग्रेस को 82-94 और जेडीएस को 18-31 सीटें मिल सकती हैं.

4. न्यूज एक्स-सीएनएक्स के सर्वे में त्रिशंकु विधानसभा के आसार बनते दिख रहे हैं. इस एग्जिट पोल में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है. हालांकि, भाजपा को सबसे ज्यादा 102-110 सीटें मिलती दिख रही हैं. कांग्रेस को 72-78 और जेडीएस को 35-39 सीटें मिलने का अनुमान है.

5. रिपब्लिक-जन की बात के एग्जिट पोल में भाजपा राज्य में सरकार बना सकती है. इस एग्जिट पोल में भाजपा को 95-114 सीटें मिलती दिख रही हैं. जबकि कांग्रेस को 73-82 और जेडीएस को 32-43 सीटें मिल सकती हैं.

NO COMMENTS