नागपुर में ‘सिम्बॉयसिस’ अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय के भवन की आधारशिला रखी गड़करी ने

नागपुर संभाग विदर्भ
Share this article

नागपुर : विख्यात उच्च शिक्षण संस्था ‘सिम्बॉयसिस’ अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय के भवन की आधारशिला नागपुर के वाठोड़ा स्थित 75 एकड़ भूभाग में रविवार को केंद्रीय भूतल परिवहन एवं जहाजराणी मंत्री नितिन गड़करी ने रखी.

इस अवसर पर गड़करी ने कहा कि ‘सिम्बॉयसिस’ जैसी शिक्षण संस्था के नागपुर में आरंभ होने से विदर्भ के विद्यार्थियों को भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर की शिक्षा प्राप्त हो सकेगी. राज्य में पुणे को ही ‘शैक्षणिक हब’ माना जाता है, लेकिन अब ‘सिम्बॉयसिस’ जैसी शिक्षण संस्था के भी नागपुर में आ जाने से नागपुर को भी ‘शैक्षणिक हब’ का दर्जा प्राप्त हो जाएगा.

कार्यक्रम में पूर्व सांसद विजय दर्डा, राज्य के उर्जा मंत्री व जिले के पालक मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले , विधायक कृष्णा खोपड़े महापौर नंदा जिचकार, संभागीय आयुक्त अनूप कुमार, ‘सिम्बॉयसिस’ अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति एस.बी. मुजुमदार, प्र-कुलपति डॉ.विद्या येरवडेकर, कुलगुरु डॉ.रजनी गुप्ते, हफिज कॉन्ट्रॅक्टर आदि उपस्थित थे.

Leave a Reply