नागपुर : दादा रामचंद बाखरू सिंधु महाविद्यालय, नागपुर के कुलसचिव नवीन महेशकुमार अग्रवाल महाराष्ट्र राज्य महाविद्यालयीन रजिस्ट्रार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुने गए हैं. महाराष्ट्र राज्य महाविद्यालयीन रजिस्ट्रार एसोसिएशन महाविद्यालय में कार्य करने वाले कुलसचिवों का राज्य स्तरीय शीर्ष संगठन है, जिसका मुख्य उद्देश्य कुलसचिव के साथ-साथ महाविद्यालय के अन्य शिक्षकेतर कर्मचारियों के हित में कार्य करना तथा उनकी समस्याओं को सुलझाने का प्रयास करना है.
नवीन अग्रवाल इससे पूर्व रजिस्ट्रार एसोसिएशन के नागपुर विभाग के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. उन्हें राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय की ओर से सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार ‘आदर्श शिक्षकेतर कर्मचारी पुरस्कार’ से भी सम्मानित किया जा चुका है. नवीन कुमार अग्रवाल- सूचना अधिकार केंद्र, यशदा (महाराष्ट्र शासन की शीर्ष प्रशासनिक प्रशिक्षण संस्था), पुणे के अतिथि व्याख्याता (सूचना अधिकार अधिनियम, 2005) रहे हैं. वे सचिवालय, प्रशिक्षण तथा प्रबंध संस्थान (आई.एस.टी.एम.), (कार्मिक व प्रशिक्षण विभाग, भारत सरकार द्वारा प्रमाणित) के सूचना अधिकार प्रशिक्षक भी हैं.
अग्रवाल ने कहा कि महाविद्यालयों में कुलसचिव एवं अन्य शिक्षकेतर कर्मचारियों के अधिकांश पद कई वर्षों से रिक्त हैं, इसके साथ ही एक समान जवाबदारी के पदों में वेतन की असमानताएं, शिक्षकेतर कर्मचारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम न के बराबर आयोजित होना जैसी कई समस्याएं सामने हैं, उन समस्याओं को सुलझाने का प्रयास करना मेरी प्राथमिकता होगी.
नवीन अग्रवाल की उपलब्धि पर सिंधी हिंदी विद्या समिति के अध्यक्ष एच.आर. बाखरू, चेयरमैन डॉ. विंकी रूघवानी, महासचिव डॉ. आई.पी. केसवानी, महाविद्यालयीन मामलों के सचिव नीरज बाखरू, महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य डॉ. वी.एम. पेंडसे, उपप्राचार्य डॉ. सतीश तेवानी, डॉ. आनद थदानी व डॉ. मिलिंद शिनखेड़े, डॉ. योगेश भूते, डॉ. मुकेश कौशिक, हिस्लॉप कॉलेज के कुलसचिव सुजीव अब्राहम, पोरवाल कॉलेज के कुलसचिव स्वप्निल राठोड़, एलएडी कॉलेज की कुलसचिव दीपिका रेड्डीवार, धरमपेठ कॉमर्स कॉलेज के कुलसचिव संजय हम्बर्डे आदि ने अभिनन्दन किया है. इसके साथ ही दादा रामचंद बाखरू सिंधु महाविद्यालय के शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मचारियों ने भी उनका अभिनंदन किया है.