महाजेनको

महाजेनको के यशवंत मोहिते बने ‘पीआरओ ऑफ द ईयर’

नागपुर
Share this article

राष्ट्रीय जनसंपर्क दिवस पर PRSI का आयोजन

 
नागपुर : पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी ऑफ इंडिया (PRSI) नागपुर चैप्टर ने गुरुवार को महाजेनको के पीआरओ यशवंत मोहिते को राष्ट्रीय जनसंपर्क दिवस समारोह पर “पीआरओ ऑफ द ईयर” के रूप में सम्मानित किया. 

राष्ट्रीय जनसंपर्क दिवस समारोह के मुख्य अतिथि निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क (विदर्भ एवं औरंगाबाद रीजन) हेमराज बागुल थे. विशिष्ट अतिथि वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के महाप्रबंधक (जनसंपर्क) पी. नरेंद्र कुमार एवं पीआरएसआई, देहरादून की डॉ. विनीता बनर्जी थीं. अतिथियों का स्वागत तुलसी का पौधा और मोमेंटो देकर किया गया. 

बागुल ने अपने संबोधन में कहा कि PRSI बड़े पैमाने पर जन संपर्क कर्मियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर प्रमुख संस्थानों और समाज के समन्वय में योगदान कर सकती है.

यशवंत मोहिते ने अपने सत्कार के प्रत्युत्तर में कहा कि सोशल मीडिया के विस्तार से आज जनसंपर्क का भी दायरा बहुत बढ़ गया है. हमें उसका भरपूर उपयोग कर अपना दायित्व निर्वहन करना चाहिए.इस अवसर पर “पीआरओ ऑफ द ईयर” के रूप में यशवंत मोहिते (महाजेनको) को तुलसी का पौधा और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. 

जनसंपर्क गीत के साथ प्रारंभ समारोह में स्वागत भाषण चैप्टर के अध्यक्ष सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने किया.कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन संस्था के पदाधिकारी डॉ. मनोज कुमार ने एवं अनिल गडेकर ने किया. 

समारोह में डॉ. प्रदीप बनर्जी (देहरादून), शरद मराठे, दिलीप पिंजरकर, मनीष सोनी, हंसराज राउत, सुधीर जाधव, रवींद्र मिश्र, प्रो. के.जी. मिसर, प्रवीण स्थूल, प्रसन्न श्रीवास्तव, अमित वाजपेयी, मिलिंद चहांदे, फणींद्र कोराडा, जी.बी. थापा, राम जेट्टी, संतोष बादल, अविनाश बागड़े, अनिल मालोकर, संजय चिंचोले, मधु चांडक, शिरीष आप्टे, डॉ. योगिता कस्तूरे, अशोक कोल्हटकर, अर्पण पठाने, सरबजीत अहलूवालिया तथा जनसंपर्क, साहित्य, कला एवं संस्कृति क्षेत्र के अन्य प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

Leave a Reply