संक्रमण बढ़ा : महाराष्ट्र में फिर से लॉकडाउन की संभावना

0
1178
संक्रमण

त्यौहारों की भीड़ ने बढ़ाई संक्रमण, बढ़ी मौतें

 
मुंबई : महाराष्ट्र में फिर से लॉकडाउन का साया मंडराने लगा है. इसे अगले दो-तीन दिनों में लागू करने का फैसला लिया जा सकता है. त्योहारों के बाद से राज्य में लगातार अप्रत्याशित रूप से कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ने के कारण यह आशंका पैदा हुई है. पिछले सप्ताह ही राज्य के सिनेमा हॉलों और पूजा स्थलों को भी खोलने की अनुमति दे दी गई है. राज्य के स्कूलों को 23 नवंबर से खोलने की तैयारी थी. लेकिन स्थिति को देखते हुए अब यह तिथि बढ़ा कर 13 दिसंबर कर दी गई है.  

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि दिवाली और गणेश चतुर्थी के समय बाजारों में उमड़ी भीड़ के कारण कोरोना संक्रमण में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. उन्होंने ने कहा कि हम संबंधित विभागों से बातचीत कर रहे हैं. महाराष्ट्र सरकार एक बार इस जानलेवा बीमारी पर नियंत्रण के लिए फिलहाल दो-तीन दिन स्थिति की समीक्षा करेगी.

अजित पवार ने कहा कि हम अगले 2-3 दिन तक स्थिति की समीक्षा करेंगे और उसके बाद आगे लॉकडाउन लगाने के बारे में फैसला करेंगे. पवार ने कहा कि दिवाली के समय, बहुत भीड़ थी. ऐसा लग रहा था जैसे कि कोरोना भारी भीड़ से अपने आप मर जाएगा. अब ऐसा कहा जा रहा है कि कोरोना की दूसरी लहर आ सकती है. सरकार ने स्कूलों को खोलने के लिए तमाम पाबंदियां लगा रही है, जिसमें कि विभिन्न तरीकों से उसे सैनिटाइज करना भी शामिल है.

महाराष्ट्र में 17 लाख 74 हजार से ज्यादा केस
बता दें महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,760 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या शनिवार को बढ़कर 17,74,455 हो गई है. उन्होंने कहा कि शनिवार को संक्रमण के चलते 62 रोगियों की मौत हुई है, जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या 46,573 हो गई है. राज्य में संक्रमण से मुक्त होने के बाद आज 4,088 लोगों को छुट्टी दे गई, जिसके साथ ही अबतक 16,47,004 कोविड-19 मरीज ठीक हो चुके हैं. राज्य में फिलहाल 79,873 रोगियों का इलाज चल रहा है.

मुम्बई में 1093 नए मरीज पाए जाने से कोविड-19 के मामले बढ़कर 2,74,579 हो गए. शहर में 17 और मरीजों की जान चले जाने से इस संक्रमण से अबतक 10,656 रोगियों की मौत हो चुकी है. राज्य में अबतक 1,01,20,470 नमूनों की जांच हो चुकी है. मुम्बई और उसके आसपास के शहरों से बने मुम्बई संभाग कोरोना वायरस के मामले 1977 बढ़कर 6,15,499 हो गए. इस संभाग में अबतक कोविड-19 के 18,485 मरीजों ने जान गंवाई है.  
राज्य के पुणे, कोल्हापुर, नासिक और विदर्भ के नागपुर सहित अनेक शहरों मरण भी संक्रमण बढे हैं. नागपुर संभाग में शनिवार को संक्रमितों की संख्या 1,65,857 हो गई. जबकि 3819 लोगों की इस संक्रमण से जान गंवानी पडी है.

NO COMMENTS