बाघ

बाघ ने ले ली महिला की जान ब्रह्मपुरी वन परिक्षेत्र में

चंद्रपुर
Share this article

चंद्रपुर (महाराष्ट्र): जिले के ब्रह्मपुरी वन परिक्षेत्र में शुक्रवार, 24 जनवरी को एक 42 वर्षीया महिला को बाघ ने मार डाला. यह जानकारी आज यहां वन विभाग की रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर पूनम ब्राम्हणे ने दी. 

यह घटना वन परिक्षेत्र के उत्तरी रेंज में शाम के समय हुई. ब्राम्हणे ने बताया कि तुलना-मेंढा गांव की वर्षा धरमदास जीभकाटे (42) शुक्रवार की शाम को जंगल के समीप अपने खेत की देखरेख के लिए गई थी. बाघ वहीं झाड़ियों में छिपा बैठा था. वह चुपके से वर्षा पर हमला कर वहीं उसकी जान ले ली. रात को जब वर्षा घर नहीं लौटी तो उसके परिजन और गांव के लोग उसे ढूंढने निकले खेत की ओर पहुंचने पर उन्होंने देखा की वर्षा का छत-विछत शव खेत से लगभग 100 मीटर की दूरी पर पड़ा हुआ है. बाद में उन्होंने पुलिस और वन विभाग को सूचित किया. 
   
ब्राह्मणे के अनुसार बाघ की पहचान N-1 के रूप में हुई है. वन विभाग के दो दलों को उसकी खोज में लगा दिया गया है. बाघ के इस हमले की खबर से पूरे परिसर में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों से अकेले अपने खेतों के समीप जाने से मना किया गया है. 

Leave a Reply