कमला गोइन्का फाउण्डेशन ने किया तेलुगु भाषी हिन्दी साहित्यकारों एवं पत्रकारों का सम्मान

हैदराबाद : डॉ. शुभदा वांजपे की अध्यक्षता में विगत 5 अगस्त को हैदराबाद के “फापसी सभागृह” में कमला गोइन्का फाउण्डेशन द्वारा आयोजित वरिष्ठ तेलुगु भाषी हिन्दी साहित्यकारों एवं हिन्दी पत्रकारों का सम्मान किया गया. समारोह में कमला गोइन्का फाउण्डेशन के प्रबंध न्यासी श्यामसुन्दर गोइन्का ने पुरस्कृत साहित्यकारों और पत्रकारों के योगदान को सराहा व संस्था का परिचय दिया.

आंध्रप्रदेश के वरिष्ठ साहित्यकारों के सम्मान में घोषित “भाभीश्री रमादेवी गोइन्का हिन्दी साहित्य सम्मान” 2017 के लिए वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. टी. मोहन सिंह को उनके साहित्यिक सेवा एवं योगदान के लिए सम्मानित किया गया.

वरिष्ठ हिन्दी-तेलुगु अनुवाद के सम्मानार्थ घोषित इकतीस हजार रुपए का “गीतादेवी गोइन्का हिन्दी-तेलुगु अनुवाद पुरस्कार” 2017 इस वर्ष विशाखापट्टनम की श्रीमती पारनन्दि निर्मला को प्रख्यात लेखक आदिनारायण जी की तेलुगु पुस्तक “जिप्सी” की हिन्दी में अनुसृजन तथा उनके द्वारा हिन्दी व तेलुगु साहित्य के प्रति किये गये समग्र योगदान के लिए पुरस्कृत किया गया.

साथ ही आंध्रप्रदेश के हिन्दी पत्रकारिता जगत के वरिष्ठ पत्रकारों के सम्मानार्थ घोषित “श्री मुनींद्र पत्रकारिता सम्मान” से हैदराबाद से प्रकाशित प्रमुख हिन्दी दैनिक “हिन्दी मिलाप” की कर्मठ पत्रकार श्रीमती कुमुदु जैन को सम्मानित किया गया.

समारोह की अध्यक्ष डॉ. शुभदा वांजपे ने कमला गोइन्का फाउण्डेशन द्वारा साहित्यकारों, पत्रकारों के सम्मानार्थ चलाए जा रहे इस मुहिम को व हिन्दी साहित्य के प्रति किए जा रहे कार्यों की भरपूर सराहना की और श्री गोइन्का को बधाई देते हुए सम्मानित व पुरस्कृत विद्वजनों को शुभकामनाएं प्रेषित कीं.

कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मीना मूठा ने किया. अंत में ओमप्रकाश गोइन्का ने आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर प्रादेशिक पुरस्कार समिति के सदस्य डॉ. राधेश्याम शुक्ल, रवि श्रीवास्तव, वेणुगोपाल भट्टड़, डॉ. एम. रंगय्या, श्रीमती अहिल्या मिश्रा, श्रीमती अनीता श्रीवास्तव एवं सहन्यासी श्रीमती ललिता गोइन्का सहित हैदराबाद के अनेक गणमान्य साहित्य-प्रेमी मौजूद थे.