अमरावती सेन्ट्रल जेल में ‘रेडिओ अमरावती कारागृह’ केंद्र का आज से शुभारंभ

अमरावती संभाग विदर्भ
Share this article

उदघाटन जेल आईजी देसाई व अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश तिवारी करेंगे

हेमंत
अमरावती :
अमरावती सेंट्रल जेल में ‘रेडिओ अमरावती कारागृह’ केंद्र का शुभारंभ कल रविवार से हो जाएगा. केंद्र का उदघाटन कारागृह उपमहानिरीक्षक योगेश देसाई तथा अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश विमलनाथ तिवारी करेंगे.

यह जानकारी आज यहां सेंट्रल जेल अमरावती के जेलर रमेश कांबले ने दी. उन्होंने बताया कि अमरावती सेंट्रल जेल में बंदीजनों के लिए अनेक तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं. जेल को अब बंदी सुधारगृह के रूप में विकसित किया जा रहा है. जिसके तहत बंदीजनों को शिक्षा, खेल, मनोरंजन,रोजगार आदि विविध योजनाओं का लाभ देकर उनमें सुधार लाने की कोशिश हो रही है.

उन्होंने कहा कि इसी योजना के अंतर्गत अब “रेडिओ अमरावती कारागृह” का शुभारंभ किया जा रहा है. बंदीजनों के मनोरंजन को ध्यान में रख इस केंद्र का उद्घाटन कल मान्यवरों के हाथों संपन्न होगा.

Leave a Reply