दत्ता मेघे विश्वविद्यालय सांस्कृतिक महोत्सव में मिलेंगे 75 हजार के नकद पुरस्कार
नागपुर : दत्ता मेघे इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च, अभिमत यूनिवर्सिटी ने सावंगी (मेघे) के शैक्षणिक क्षेत्र में आयोजित विदर्भ स्तरीय सांस्कृतिक उत्सव आयोजित किया जा रहा है. इस अवसर पर विदर्भ के युवा गायकों के लिए 22वीं ‘स्वरवैदर्भी’ हिंदी सिनेमा गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.
सावंगी (मेघे), वर्धा में इस विदर्भ स्तरीय प्रतियोगिता का चयन राउंड शनिवार को होगा. यह 31 अगस्त को आयोजित किया जाएगा और विजेता प्रतिभागियों को कुल 75 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा.
इस वर्ष यह हिंदी सिने गीत प्रतियोगिता 15 से 35 आयु वर्ग के लिए आयोजित की जाएगी और ग्रैंड फिनाले के लिए प्रारंभिक दौर से 12 प्रतियोगियों का चयन किया जाएगा. अंतिम प्रतियोगिता के विजेताओं को 75 हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा. प्रतियोगिता के लिए प्रवेश शुल्क केवल 200 रुपए है. यह पूरी राशि रोगी राहत कोष के लिए हर साल सावंगी के आचार्य विनोबा भावे अस्पताल को दान की जाती है.
विदर्भ स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए गायकों को डी. एडमिट कार्ड 28 अगस्त तक जमा करना होगा. अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र के साथ आयु प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है. चयन प्रतियोगिता दिनांक 31 अगस्त को सुबह 9 बजे सावंगी के दत्ता मेघे ऑडिटोरियम में शुरू होगा.
चयन दौर में ध्रुपद और हिंदी फिल्मी गीतों का केवल एक कड़वे प्रस्तुत किया जाना है. आयोजकों द्वारा प्रतिभागियों के लिए संवादिनी, तबला एवं अन्य वाद्य यंत्रों एवं संगीतकारों की व्यवस्था की जाएगी. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा.
आरंभ में आवाज परीक्षण प्रतियोगिता से चुने गए 12 गायकों का ग्रैंड फिनाले रविवार, 8 सितंबर को को मेघे अभिमत विश्वविद्यालय सांस्कृतिक महोत्सव में आयोजित किया जाएगा. यह शाम के सत्र में आयोजित किया जाएगा.
जो गायक प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं, उन्हें स्वरवैदर्भी समन्वयक संजय इंगले तिगांवकर (9765047672), सह-संयोजक अभय जारोंडे (9765404048) अथवा विश्वविद्यालय के महानिदेशक सुनील रहाटे (9921287408) से संपर्क करना चाहिए. यह जानकारी राजीव बोरले ने किया है.