वर्धा : जिले में ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर धोखाधड़ी का एक मामला सामने आया है. इसमें पीड़ित ने लालच में आकर 10 लाख 82 हजार की चपत लगवा ली है.
ऑनलाइन फ्रॉड के मामले बार-बार सार्वजनिक होते रहते हैं. समाचार पत्रों में प्रतिदिन ऐसी धोखाधड़ी के किस्से आते हैं. बैंक, पुलिस और अन्य एजेंसियां समय-समय पर विभिन्न संचार माध्यमों से भी लोगों को ऐसी धोखाधड़ी से आगाह करती रही हैं. लेकिन बैठे-बैठे बिना मेहनत और बिना पसीना बहाए लखपति बनाने के सपने देखने वाले लोग लालच में आकर हमेशा ऐसी धोखाधड़ी में फंस कर अपनी पूँजी गंवाते ही जा रहे हैं.
वर्धा की ऐसे ही एक लालची व्यक्ति ने धोखेबाजों से लालच में आकर चूना लगवाया लिया है. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर शाम शहर के केशव सिटी निवासी व्यक्ति के मोबाइल पर व्हाट्सएप संदेश मिला. इसमें ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर कम राशि का निवेश कर मोटा प्रलोभन देने का आश्वासन दिया गया.
लालच में आकर संबंधित व्यक्ति ने बताई गई प्रक्रिया पूर्ण की. समय-समय पर करीब 10 लाख 82 हजार रुपए का निवेश कर दिया. परंतु इसके बाद उसे किसी प्रकार का लाभ नहीं मिला. धोखाधड़ी की बात ध्यान में आते ही संबंधित व्यक्ति साइबर सेल में पहुंचा. व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू है.
बंद मकान से 73,800 का सामान चोरी
वर्धा जिले बोरगांव मेघे के ठाकरे लेआऊट निवासी लता रमेश जोशी के बंद मकान में सेंधमारी कर चोरों ने सोने, चांदी के आभूषण व नकद ऐसा कुल 73,800 रुपए के सामान पर हाथ साफ कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार लता रमेश जोशी के मकान में चोर ने दरवाजे का ताला तोड़कर घर से नकद 11,000 रुपए, 4 सोने के कंगन, नेकलेस व अन्य आभूषण, कुल मिलाकर 73, 800 का माल पर हाथ साफ कर दिया. बाहरगांव से घर वापस लौटने पर जोशी परिवार को आभूषण, नकद और अन्य सामन चोरी जाने का पता चला. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कर रही है.
दो बाइक घर के सामने से पार
इधर वर्धा जिले के सावंगी थाना क्षेत्र के साटोडा के एक मकान के सामने खड़ी 2 दोपहिया किसी ने चोरी कर ली. प्राप्त जानकारी के अनुसार हिरुलाल तेजुलाल चौधरी (49) के मकान के सामने खड़ी दोपहिया क्रमांक MH 32 AP 5334 व MH 32 AR 9601 चोरी हो गई. दोनों दोपहिया गायब होने से परिसर में खलबली मच गई. शिकायत पर सावंगी मेघे पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.