शिक्षा लाती है अधिकारों के प्रति जागरूकता : उपायुक्त पवार

0
744
शिक्षा

बाबासाहेब  स्कूल प्रवेश दिवस छात्र दिवस के रूप में मनाया गया

नागपुर :  भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब आम्बेडकर का स्कूल प्रवेश दिवस 7 नवंबर को बार्टी सब सेंटर नागपुर द्वारा छात्र दिवस के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर भांडे चौक स्थित कैरियर कैंपस में “शिक्षा का महत्व मैं जानता हूं” विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें कैरियर कैम्पस है, पिरामिड ट्यूटोरियल , विलास एकेडमी के कुल 14 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.

डॉ. बाबासाहेब आम्बेडकर स्कूल प्रवेश दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त एवं सदस्य सचिव ने किया संचालन जिला जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति सुरेंद्र पवार ने किया. मंच पर बार्टी उपकेंद्र नागपुर के सहायक परियोजना प्रबंधक कैरियर कैंपस के सुशांत भगत उपस्थित थे.

अपने अध्यक्षीय भाषण में सुरेंद्र पवार ने उपस्थित विद्यार्थियों से सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने को कहा. उन्होंने इस दौरान कहा कि शिक्षा अधिकारों के प्रति जागरूकता लाती है. इस अवसर पर अनिल वालके ने विद्यार्थियों को बाबा साहेब के आदर्श को सामने रखते हुए अच्छे विद्यार्थी बनने का मार्गदर्शन दिया. आजीवन विद्यार्थी रहने का महत्व बताया गया. उन्होंने कहा कि चूंकि मैंने शिक्षा के महत्व के बारे में जो विषय सीखा, वह शैक्षिक अनुभव से संबंधित है.

इस अवसर पर छात्रों को उन्होंने अपने शैक्षिक अनुभव भी सुनाए. उन्होंने बताया कि शिक्षा का अर्थ केवल साक्षर होना नहीं बल्कि सुशिक्षित होना है. शिक्षा का उद्देश्य एक अच्छा नागरिक बनाना है. शिक्षा से सहयोग की भावना विकसित होती है. अधिकार की भावना है. शिक्षा बाघ का दूध है, यह विचार व्यक्त करते हुए बाबा साहब ने अपने दृष्टिकोण से शिक्षा के महत्व को समझाया.

भाषण प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों में सिद्धि ठमके प्रथम स्थान पर रहीं, लुंबिनी कांबले- द्वितीय, साहुरी गजभिये ने तीसरा स्थान हासिल किया. प्रोत्साहन पुरस्कार से रोची सुलभेवर, साक्षी अघाव, आदित्य पाटिल को सम्मानित किया गया . प्रतियोगिता संचालन समीक्षा सुशांत भगत, करण बस्सी, कोमल थोम्ब्रे द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन शीतल गाडलिंग ने किया और धन्यवाद ज्ञापन सुनीता झाडे ने किया.

राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

नागपुर जिला परिषद स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत 8वां राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस मनाया गया. जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अजय डावले 8वां राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस भगवान धन्वंतरि की पूजा-अर्चना एवं माल्यार्पण किया. इस अवसर पर जिला स्तरीय पदाधिकारी डाॅ. रेवती साबले, डॉ. आसिम इनामदार, डाॅ. सुरेश मोटे, डाॅ. साईनाथ भौवरे, डॉ. विनोद बिटपल्लीवार, श्रीमती कपाले, चव्हाण, डावरे एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे.

NO COMMENTS